वो 5 बदकिस्मत बल्लेबाज, जो वनडे क्रिकेट में 99 के स्कोर पर हुए रन आउट 1

वन-डे क्रिकेट में अगर कोई बल्लेबाज़ तीन अंकों में स्कोर बनाता है तो वो टीम के लिए एक शानदार योगदान माना जाता है. लेकिन कई बार रन आउट, किसी का बेहतरीन कैच या किसी गेंदबाज़ की बढ़िया गेंदबाज़ी की वजह से  बल्लेबाज़ इस आँकड़े को छूने से चूक जाता है. लेकिन इस में भी सबसे ज़्यादा दुख तब होता है जब कोई बल्लेबाज़ शतक से महज़ एक रन पहले 99 रन पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो जाए.

जिसके बाद कहीं न कहीं बल्लेबाज़ को ये अहसास होता है कि वो एक ऐसी बड़ी पारी से चूक गया जिसका वो वाक़ई में हक़दार था. किसी भी बल्लेबाज़ के लिए  सबसे दुर्भाग्यपूर्ण क्षण वो होता है जब वो 99 के स्कोर पर रन आउट हो जाए. जिसके बाद होने वाला अफ़सोस बल्लेबाज़ को अगली किसी बेहतरीन पारी तक होता ही रहता है. तो आइए नज़र डालते हैं 5 ऐसे बल्लेबाज़ों पर जो 99 रन के स्कोर पर रन  आउट हो गए और इस दुर्भाग्य का शिकार हुए.

Advertisment
Advertisment

ग्रीम स्मिथ

वन-डे क्रिकेट

2002 में श्रीलंका के खिलाफ़ 5 वन-डे मैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच में दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ ग्रीम स्मिथ शानदार फ़ॉर्म में नज़र आ रहे थे. डिपनार के साथ स्मिथ की बेहतरीन साझेदारी ने पारी के आखिर में दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 317 रन तक पहुंचाया. लेकिन इसी पारी के दौरान बाँए हाथ के बल्लेबाज़ स्मिथ के साथ एक बदकिस्मत वाक़या  हो कर गुज़रा.

99 रन पर खेल रहे स्मिथ एक गेंद को जयवर्धने की तरफ़ खेल कर रन लेने के लिए दौड़े. लेकिन  जयवर्धने ने शानदार फ़ील्ड़िंग करते हुए स्मिथ के क्रीज़ में पहुंचने से पहले ही बेल्स उड़ा दी थी. स्मिथ के अलावा दक्षिण अफ़्रीका की पारी में जैक्स कैलिस और मार्क बाउचर भी रन आउट हुए और उसी नियति से गुज़रे जिस से स्मिथ का सामना हुआ.

हालांकि आखिर में अफ़्रीका की टीम ने श्रीलंका को 140 पर ऑल-आउट कर ये मैच 177 रन के भारी अंतर से अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...