1009 रन बनाने वाले प्रणव धनावडे के साथ MCA कर रही है ऐसा बर्ताव कि खत्म हो जायेगा इस स्टार का करियर 1
MUMBAI, INDIA - JANUARY 5: Mumbai schoolboy Pranav Dhanawade, 15, poses next to the score board after smashing a 117-year-old record for the highest number of runs scored in one innings in Mumbai, India on January 5, 2016. A Mumbai schoolboy made history on January 5 when he became the first batsman in any class of cricket to score 1,000 runs in a single innings, with Indian legend Sachin Tendulkar leading the plaudits. Dhanawade smashed his way to 1,009 not out off 323 balls. (Photo by Imtiyaz Shaikh /Anadolu Agency/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य प्रवीण धनावड़े ने 1009 रनों की पारी खेलने के बाद विश्व क्रिकेट का ध्यान अपनी ओर खींचा था। प्रणव ने 1009 रनों की पारी खेलने के बाद विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया था। प्रणव की शानदार पारी के बाद उनसे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी उनसे मिलने पहुंचे थे और क्रिकेट बैट तोहफे में दिया था। इसके बाद महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन ने प्रणव के लिए स्कालरशिप देने के घोषणा की थी, लेकिन अभी तक प्रणव को यह नहीं मिल पायी है।

प्रदर्शन के आधार पर तय की गई थी स्कालरशिप –

Advertisment
Advertisment
1009 रन बनाने वाले प्रणव धनावडे के साथ MCA कर रही है ऐसा बर्ताव कि खत्म हो जायेगा इस स्टार का करियर 2
Source- Getty images

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन के सह सचिव उन्मेश खानविल्कर ने का कहना है, कि प्रणव की स्कालरशिप उसके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। इस बात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “जब प्रणव के लिए स्कालरशिप की घोषणा की गई थी, तब इस बात का भी उल्लेख किया गया था, कि यह प्रणव के प्रदर्शन के ऊपर निर्भर करेगी। एमसीए प्रणव के प्रदर्शन पर नजर रखेगा और जब वह लगातार अच्छा खेलेगा, तब उसे अगले साल से यह स्कालरशिप दी जायेगी, लेकिन अभी तक उसके प्रदर्शन का आंकलना नहीं किया जा सका। प्रबंधन कमेटी जल्दी ही इस पर निर्णय लेगी”  विडियो : 97 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद मैन ऑफ द मैच बने ऋषभ ने दिया ऐसा इंटरव्यू जो आज से पहले कभी आईपीएल में देखने को नहीं मिला

एमसीए से जुड़ी कोई जानकारी नहीं –

1009 रन बनाने वाले प्रणव धनावडे के साथ MCA कर रही है ऐसा बर्ताव कि खत्म हो जायेगा इस स्टार का करियर 3
Source- Getty images

एमसीए की घोषणा के बाद करीब छह महीने गुजर चुके हैं, लेकिन प्रणव को अभी तक स्कालरशिप नहीं मिल पायी है। इस पर प्रणव के पिता ने कहा, “हमें एमसीए के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे ये तक नहीं पता है कि वहां जाकर किससे सम्पर्क करना है। एमसीए ने छह महीने पहले स्कालरशिप की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक प्रणव को इसकी राशि नहीं मिली है। एक समस्या यह भी है कि इससे जुड़ा कोई भी संकेत नहीं मिल रहा है।” मैट रेंशॉ के बाद नेचर कॉल की वजह से मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ियों ने साथ खिलाड़ी का बनाया मजाक, भज्जी ने वीडियो किया शेयर

कोचिंग के लिए पहुंचे बंग्लौर –

Advertisment
Advertisment
1009 रन बनाने वाले प्रणव धनावडे के साथ MCA कर रही है ऐसा बर्ताव कि खत्म हो जायेगा इस स्टार का करियर 4
Source- Getty images

प्रणव के कोच मोबीन शेख ने एक अहम जानकारी देते हुए कहा, “अभी प्रणव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसे अभ्यास के लिए बंग्लौर भी भेजा है। वहां कड़ी मेहनत करने के बाद दिलीप वेंगसकर उसे इंग्लैंड एक टूर्नामेंट खेलने भेजेंगे। मुझे यकीन है कि वो शानदार प्रदर्शन करेगा और साथ ही उम्मीद करता हूं कि उसका तजुर्बा अच्छा रहेगा।”