predicted team india for asia cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है और इसकी शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से हो चुकी है। भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। वहीं, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और भारत अपना पहला मुकाबला 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आइये इसपर नजर डालते हैं।

7 बल्लेबाजों को मिलेगा मौका !

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में 7 बल्लेबाजों को चुना जा सकता है। ये 7 नाम रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के हो सकते हैं। ये सभी खिलाड़ी इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, सिवाए केएल राहुल के। रोहित-विराट ने टेस्ट सीरीज में शतक जमाया था जबकि ईशान-गिल और सूर्या ने वनडे सीरीज में धमाल मचाया।

Advertisment
Advertisment

सूर्या और गिल तीसरे मैच में रंग में नजर आए थे जबकि ईशान ने तीनों मैच में अर्धशतक जमाया था। वहीं, संजू सैमसन ने भी तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी। ईशान, राहुल और संजू को स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर चुना जा सकता है।

3 ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में 3 ऑलराउंडर्स को चुना जा सकता है। ये तीन नाम हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के हो सकते हैं। प्लेइंग 11 में जड्डू और अक्षर रोटेट किये जा सकते हैं। हार्दिक जहाँ तेज गेंदबाजी के ऑलराउंडर होंगे तो वहीं, जडेजा और अक्षर स्पिन गेंदबाजी के ऑलराउंडर होंगे। अक्षर को वेस्टइंडीज दौरे पर ज्यादा मौका नहीं मिला है लेकिन हार्दिक और जड्डू ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। हार्दिक ने तीसरे वनडे में अर्धशतक जमाया था, तो वहीं, जडेजा ने टेस्ट सोरीज में गेंद से कहर बरपाया था।

5 गेंदबाजों को मिलेगा मौका !

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में 5 गेंदबाजों को चुना जा सकता है। ये 5 नाम कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं। कुलदीप और चहल के पास स्पिन गेंदबाजी की कला है जबकि बुमराह चोट के बाद वापसी करेंगे, जिससे शमी और सिराज को अपनी रफ्तार बढ़ाने का मौका मिलेगा और वो बल्लेबाजों की जमकर पिटाई करेंगे।

एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: विराट कोहली को बेंच पर बिठाए रखने से रोहित-द्रविड़ पर गुस्साये फैंस, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #SACK ROVID