सचिन और धोनी के बाद अब इस दिग्गज पर बनेगी बॉलीवुड फिल्म, अभिनेता भी हुआ फाइनल 1

सिनेमा जगत में आज कल एक नई प्रथा का चलन शुरू हुआ हैं. जी हाँ ! हम और किसी प्रथा की नहीं, बल्कि खेल जगत की दुनिया के नामी खिलाड़ियों के ऊपर बनाई जानी वाली बायोपिक और डॉक्यूमेंट्री फिल्म की बात कर रहे हैं. आये दिन किसी न किसी बड़े खिलाड़ी के जीवन को बॉलीवुड द्वारा बड़े पर्दे पर उतारा जा रहा हैं, ताकि दुनियाभर के खेल प्रेमियों को अपने सच्चे हीरो के असली संघर्ष और उसकी कठिन मेहनत के बारे में पता चले.   धोनी के बाद अब इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पर बनेगी बायोपिक रणवीर कपूर होंगे मुख्य भूमिका में

धोनी से लेकर अजहर तक 

Advertisment
Advertisment

सचिन और धोनी के बाद अब इस दिग्गज पर बनेगी बॉलीवुड फिल्म, अभिनेता भी हुआ फाइनल 2

पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट के पूर्व चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से लेकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर तक के ऊपर बायोपिक बनी और बड़े पर्दे पर रिलीज़ भी की गयी. पिछले कुछ समय में धावक मिल्खा सिंह के ऊपर ”मिल्खा सिंह”, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूदीन के ऊपर बनी ”अजहर”, महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बनी ”एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी”, ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने वाली फोगट बहनों पर आधारित ”दंगल”, बॉक्सर मैरी कॉम के ऊपर बनी फिल्म ”मैरी कॉम” और सचिन तेंदुलकर की डाक्यूमेंट्री ”सचिन:अ  बिलियन ड्रीम” को बड़े पर्दे पर जारी किया गया और दर्शकों द्वारा भी इन सभी फिल्मो को बहुत सारा प्यार मिला.

ना जाने कितनी ही बायोपिक आई और गयी, लेकिन कारवां अभी भी थमा नहीं हैं. इसी साल दिसम्बर में एक और खेल जगत से जुड़ी डाक्यूमेंट्री फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं.  फिर सुर्ख़ियों में आई दिशा पाटनी, धोनी, युवराज और कोहली के लिए कुछ इस तरह व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

रमाकांत आचरेकर पर बन रही हैं फिल्म 

Advertisment
Advertisment

सचिन और धोनी के बाद अब इस दिग्गज पर बनेगी बॉलीवुड फिल्म, अभिनेता भी हुआ फाइनल 3

जी हाँ ! बहुत जल्द क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बचपन के गुरु रमाकांत आचरेकर पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने जा रही है. रमाकांत आचरेकर का किरदार बड़े पर्दे पर दिग्गज अभिनेता राजित कपूर निभाते हुए दिखाई देंगे. आप सभी को याद दिला दे, कि यह वही राजित कपूर हैं, जो दूरदर्शन के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम ब्योमकेश बक्शी में मुख्य किरदार में नज़र आते थे. रमाकांत आचरेकर के ऊपर बनाई जा रही इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को प्रमोद पुर्स्वाने बना रहे हैं और इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का नाम हैं ”सर

इस डॉक्यूमेंट्री में लीड रोल निभाने जा रहे राजित कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि ”यह काफी शानदार स्टोरी हैं. जब डायरेक्टर मेरे पास यह रोल लेकर आये, तो मैंने सबसे पहले पूरी कहानी को ध्यान से सुना और इसमें मेरी जरूरत को भी समझा. हम सभी जानते हैं, कि आचरेकर जी की कोई ज्यादा वीडियो नहीं हैं. मगर फिर भी हमने उनको रोल और किरदार को निभाने का फैसला किया. अभी फिल्म पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई और अभी भी कुछ सीन शॉट किये जाने बाकी हैं. मगर सच कहूँ, तो मेरे लिए यह किरदार किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं था, लेकिन जिस काम में चुनौती ना हो उसे करने में भी कोई मजा नहीं आता.”    ये है वो 5 कारण जो बताते है गौतम गंभीर है महेंद्र सिंह धोनी से बढ़िया आईपीएल कप्तान

सचिन और धोनी के बाद अब इस दिग्गज पर बनेगी बॉलीवुड फिल्म, अभिनेता भी हुआ फाइनल 4

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.