इस रैसलर ने बैरन कॉर्बिन पर लगाया संन्यास लेने पर मजबूर करने का आरोप 1

तीन दिसंबर की रात हुई WWE रॉ लाइव इवेंट में राइनो और हीथ स्लेटर के बीच मैच हुआ। शर्त रखी गयी कि जो रैसलर मैच हारेगा, उसे कंपनी से बाहर निकाल दिया जायेगा।

लेकिन राइनो ने साफ़ किया है कि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है और कृपया अफ़वाहें फैलाना बन्द करें। बता दें कि राइनो का रैसलिंग करियर करीब ढाई दशक पुराना है। लेकिन WWE से उन्हें क्यों निकाला गया, इसकी वजह अभी तक साफ़ नहीं हो पाई है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: सैथ रोलिंस ने बैरन कॉर्बिन की रणनीतियों पर उठाये सवाल, ब्रॉक लैसनर को भी लिया आड़े हाथों

बैरन कॉर्बिन पर साधा निशाना

इस रैसलर ने बैरन कॉर्बिन पर लगाया संन्यास लेने पर मजबूर करने का आरोप 2

राइनो ने अपनी संन्यास की ख़बरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

मैंने संन्यास नहीं लिया है। WWE रॉ एक्टिंग जनरल मैनेजर, बैरन कॉर्बिन की यही रणनीति थी कि जो इस मैच को हारेगा उसे कंपनी से बाहर जाना पड़ेगा। मुझे नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों किया?

ज्ञात हो कि इस मैच में हीथ स्लेटर ने राइनो पर जीत हासिल की। फलस्वरूप उन्हें कंपनी के साथ जोड़े रखा गया। लेकिन बैरन कॉर्बिन ने एक और पेंच फंसा दिया है। हीथ स्लेटर को रैसलर से रेफ़री बना उन्होंने अपने लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा किया।

Advertisment
Advertisment

लेकिन आपको बता दें कि सैथ रोलिंस बनाम बैरन कॉर्बिन इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच में हील टर्न ले लिया है। संभव है कि जल्द ही उनकी रिंग में वापसी होने वाली है।

देखें वीडियो

इस रैसलर ने बैरन कॉर्बिन पर लगाया संन्यास लेने पर मजबूर करने का आरोप 3

यह कोई बैकस्टेज से आ रही अफ़वाह नहीं है, एक वीडियो के ज़रिये उन्होंने सभी बाते साफ़ की हैं। इस बाबत अभी भी कोई ख़बर नहीं है कि WWE के बाद राइनो क्या करने वाले हैं।

यह कहना ग़लत नहीं होगा कि बैरन कॉर्बिन ने एक बार फिर अपने मैनेजर पद का दुरूपयोग किया है। जैसा कि वो हर बार करते आये हैं। यदि ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही बैरन कॉर्बिन से जल्द ही मैनेजर पद छिनने वाला है।