समीर दिघे ने एक सीजन के बाद ही छोड़ा मुंबई के मुख्य कोच का पद, वजह है दिलचस्प 1

समीर दिघे ने एक ही सीजन के बाद मुंबई के मुख्य कोच का पद छोड़ दिया है. लगभग 10 दिन पहले, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने सभी राज्य कोच और चयनकर्ताओं से पूछा था कि क्या वे अपनी पदों में जारी रखने में रूचि रखते हैं?

एमसीए के संयुक्त सचिव उमेश खानविलकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को गुरुवार 7 जून को बताया, “वह आज हमारे पास वापस आए, और उन्होंने कहा कि निजी पारिवारिक कारणों के कारण वह अपने कोच का पद छोड़ रहे हैं. उनके माता-पिता अब नही रहे.”

Advertisment
Advertisment

दिघे को मिली चंद्रकांत पंडित की जगह 

समीर दिघे ने एक सीजन के बाद ही छोड़ा मुंबई के मुख्य कोच का पद, वजह है दिलचस्प 2

2001-02 के बीच छः टेस्ट और 23 एक दिवसीय मैच खेलने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिघे ने 2016-17 सीजन के समापन पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर चंद्रकांत पंडित को बदल कर दिघे को नए कोच के रूप में चयनित किया गया था. यद्यपि दिघे के कोच रहते हुए मुंबई ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. वैसे मुंबई क्वाटरफाइनल में ही हार गयी (नागपुर में कर्नाटक के हाथों 20 रन से हार का सामना किया था) जिससे उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी.

जल्द शुरू होगी नए कोच की खोज 

Advertisment
Advertisment

समीर दिघे ने एक सीजन के बाद ही छोड़ा मुंबई के मुख्य कोच का पद, वजह है दिलचस्प 3

मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली टी 20 और विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरणों के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन बिना किसी खिताब के सीज़न समाप्त किया. एक नए कोच की खोज जल्द ही शुरू होने वाली है. खानविलकर ने बताया, “क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) की एक बैठक बुलाई जाएगी और उन्हें उम्मीदवार चुनने के लिए कहा जाएगा.”

समीर दिघे का करियरसमीर दिघे ने एक सीजन के बाद ही छोड़ा मुंबई के मुख्य कोच का पद, वजह है दिलचस्प 4

समीर दिघे ने अपने करियर में 6 टेस्ट मैच खेलकर 141 रन बनाए हैं, जिसमें 19 छक्के शामिल हैं. इसी के साथ ही उन्होंने 23 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलकर 256 रन बनाए हैं, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल हैं.