एडिलेड में ऐतिहासिक जीत के करीब टीम इंडिया, फिर भी बल्लेबाजी कोच संजय बांगर परेशान 1

भारतीय टीम एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जीत के काफी करीब पहुँच चुकी है। मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 219 रनों की जरूरत है वहीं भारत को सिर्फ 6 बल्लेबाजों को आउट करना है। आज मैच के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 300 रनों के पार पहुँच गयी।

नाराज दिखे संजय बांगर 

एडिलेड में ऐतिहासिक जीत के करीब टीम इंडिया, फिर भी बल्लेबाजी कोच संजय बांगर परेशान 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की और 300 से ज्यादा का स्कोर भी बनाया। एक समय 5 विकेट के नुकसान पर 282 रन था लेकिन पूरी टीम 307 रनों पर ऑल आउट हो गयी। बल्लेबाजी कोच संजय बांगर नीचे के बल्लेबाजों से नाराज दिखे।

उन्होंने कहा

“हमें नीचे के बल्लेबाजों से कम से कम 25 और रन की उम्मीद थी। ये ऐसा विभाग हैं, जिसमें हम सुधार की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद हैं कि निचले क्रम के बल्लेबाज खासकर नौवें, 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज आज की तुलना में बेहतर जज्बा दिखाएंगे।”

ऋषभ पंत को बताया साहसी

एडिलेड में ऐतिहासिक जीत के करीब टीम इंडिया, फिर भी बल्लेबाजी कोच संजय बांगर परेशान 3

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज तेजी से रन बनाये। लंच के बाद पहले ही ओवर में उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर रहे नाथन लायन के एक ओवर में 18 रन जड़ दिए लेकिन अगले ओवर में छक्का जड़ने की कोशिश में आउट हो गये। उनके बारे में संजय बांगर ने कहा

Advertisment
Advertisment

“ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी के लिए आया तो हमारा स्कोर 260 रन के आसपास था। उसने तुरंत दबाव कम किया कर दिया। हमें उम्मीद की थी कि वह बेहतर समझदारी से खेलेगा लेकिन आप उसके अंदर की निडरता को नजरअंदाज नहीं करना चाहोगे। टर्न लेती गेंद के खिलाफ उन्होंने जैसी बल्लेबाजी की और साहसी खिलाड़ी ही कर सकता है।”

पुजारा और रहाणे की बल्लेबाजी से खुश

एडिलेड में ऐतिहासिक जीत के करीब टीम इंडिया, फिर भी बल्लेबाजी कोच संजय बांगर परेशान 4

भारतीय टीम के दो सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच में मुश्किल परिस्थिति में शानदार बल्लेबाजी की। उनके इस प्रदर्शन से बल्लेबाजी कोच काफी खुश दिखे।

पुजारा ने पहली पारी में 123 रन बनाये थे वहीं दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से 71 रन निकले। पहली पारी में फेल होने के बाद रहाणे ने भी दूसरी पारी में शानदार 70 रन बनाये।

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।