RECORD: 19 साल के शुभमन गिल ने तोड़ा गौतम गंभीर का 17 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड 1

इंडिया ए और वेस्टइंडीज ए के बीच इन दिनों तीन टेस्ट मैचों की अनौपचारिक श्रृंखला खेली जा रही हैं. जहाँ अंतिम टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने इंडिया ए के लिए शानदार दोहरा शतक जमाकर एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर दिया हैं.

शुभमन गिल ने इंडिया ए के लिए अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में नंबर 4 पर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 204 रन बनाये. अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान गिल ने मात्र 250 गेंदों का सामना किया और पारी में 19 चौके और दो छक्कों के साथ 204 रन बनाये.

Advertisment
Advertisment

गिल ने तोड़ा गंभीर का रिकॉर्ड

शुभमन गिल

अपनी दोहरी शतकीय पारी के साथ ही शुभमन गिल ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के 17 साल पुराने कीर्तिमान को भी पीछे छोड़ दिया. दरअसल शुभमन गिल ऐसे सबसे युवा खिलाड़ी बने जिन्होंने भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया हो.

शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ मात्र 19 साल और 334 दिन की उम्र में दोहरा जमाया. इससे पहले गौतम गंभीर के नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज था. गौतम गंभीर ने साल 2002 में ज़िम्बव्ब्वेंस के विरुद्ध मात्र (20 साल और 124 दिन) की उम्र में भारत के लिए प्रथम श्रेणी में दोहरा शतक लगाया था.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रहा दूसरा दोहरा शतक

शुभमन गिल

Advertisment
Advertisment

19 साल के शुभमन गिल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह ओवरऑल यह दूसरा दोहरा शतक रहा. इससे पहले पिछले साल रणजी ट्रॉफी के दौरान शुभमन गिल ने तमिलनाडु के विरुद्ध काबिले तारीफ बल्लेबाजी करते हुए 268 रन बनाये थे. शुभमन गिल ने अभी तक कुल 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इस दौरान वह 1333 रन बना चुके है.

शुभमन गिल ने गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज करवाया. दरअसल वेस्टइंडीज की सरजमीं पर गिल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किशोरावस्था में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने.

वेस्टइंडीज की सरजमीं पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी :

शुभमन गिल

खिलाड़ी  उम्र  टीम  बनाम 
ज्यॉफ्री ग्रीनिज 18 साल – 310 दिन बारबाडोस जमैका
फ्रैंक वोर्रेल्ल 19 साल – 197 दिन बारबाडोस त्रिनिदाद
शुभमन गिल  19 साल – 334 दिन इंडिया ए वेस्टइंडीज ए

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.