सुनील नारायण ने कर डाली कातिलाना गेंदबाजी, 7 ओवर, 7 मेडन और चटका डाले 7 विकेट 1

सुनील नारायण: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत में बस कुछ हफ़्तों का ही समय रह गया था. दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग में 10 टीमें खिताबी जीत के लिए कमर कस चुकी है. इसी बीच कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम जहाँ तक तरफ श्रेयस अय्यर की चोट से काफी परेशान नजर आ रही है वही पर टीम के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने आगामी सीज़न से पहले 7 ओवर में 7 विकेट चटका कर क्रिकेट जगत में धूम मचा दी है. नारायण ने 18 मार्च को खेले गये मुकाबले में बिना कोई रन दिए 7 विकेट ने नाम किये है.

7 ओवर, 7 विकेट, 0 रन

सुनील नारायण

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के लिए भारत आने से पहले घरेलू क्रिकेट में मुकाबला खेलते हुए सुनील नारायण ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 7 विकेट चटका कर सभी को हैरात में डाल दिया है. कोलकाता नाईट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन् ने क्वीन पार्क क्रिकेट क्लब की तरफ से देखते हुए क्लार्क रोड यूनाइटेड टीम को 24.4 ओवर में सिर्फ 76 रनों पर समेट दिया. यह मुकाबला टीटी क्रिकेट बोर्ड प्रीमियर 1 नेशनल लीग के तहत खेला जा रहा था.

सुनील नारायण ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट अपने नाम किये. इस दौरान सबसे ख़ास बात यह रही की उन्हें अपने 7 ओवरों में एक भी रन नहीं दिया है. उन्होंने चार खिलाड़ियों को खाता भी खोलने नहीं दिया वही पर दो बाकि दो खिलाड़ियों को दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं करने दिया. इसके अलावा दूसरी पारी में भी सुनील ने 6 विकेट अपने नाम किये.

कोलकाता के अहम खिलाडी है सुनील नारायण

सुनील नारायण ने कर डाली कातिलाना गेंदबाजी, 7 ओवर, 7 मेडन और चटका डाले 7 विकेट 2

वेस्टइंडीज़ के बेहतरीन स्पिनर खिलाड़ी सुनील नारायण लम्बे समय से आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ जुड़े हुए है. 12.50 करोड़ रूप की कीमत में जोड़े गये सुनील को साल 2023 में टीम ने दोबारा 6 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. बता दें कोलकाता की दो खिताबी जीत में सुनील नारायण का योगदान काफी अहम था.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल करियर की जहाँ तक बात है तो नारायण ने अभी तक 148 मुकाबलों में 152 विकेट अपने नाम किये है जिसमें उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.63 का रहा है. वही पर उनका औसत 25.13 का रहा है जो बेहतरीन कहा जा सकता है. नारायण ने कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भी भूमिका निभाई है और 148 मुकाबलों में 1025 रन भी बनाये है.