स्पिनर सुनील नरेन बने एकदिवसीय क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज़ 1

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा जारी की गई ताज़ा रैंकिंग के अनुसार त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑफ-स्पिनर सुनील नरेन गेंदबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर आ गए हैं.

त्रिकोणीय सीरीज से पहले नरेन और न्यूज़ीलैण्ड के तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के बीच केवल 3 अंको का अन्तर था जोकि अब बढ़कर 28 अंको का हो गया हैं. त्रिकोणीय सीरीज में नरेन ने अब तक  8 विकेट हासिल किये हैं.

Advertisment
Advertisment

त्रिकोणीय सीरीज  में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दक्षिण-अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान को ताहिर 3 स्थानों का फायदा हुआ है, और अब वह तीसरे पायदान पर पहुच गए हैं. ताहिर ने त्रिकोणीय सीरीज में अब तक 13 विकेट झटके हैं.

इसी बीच, भारत के स्पिनर अक्षर पटेल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर पहुँच गए हैं.

पटेल में ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध सीरीज में 3 विकेट हासिल किये जिस से पटेल को 20 स्थानों का फायदा हुआ है और वह अब रैंकिंग में 13वे पायदान पर आ गए है, पटेल, आश्विन से अब सिर्फ 3 स्थान पीछे हैं. जोश हेजलवुड पहली बार टॉप 20 में हासिल हुए है, हेजलवुड को 19 स्थानों का फायदा हुआ है, अब हेजलवुड आईसीसी गेंदबाजी  रैंकिंग में 17वे पायदान पर हैं.

युवा तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने ज़िम्बाब्वे सीरीज में 9 विकेट हासिल किये, जिससे बुमराह को 125 स्थान आगे आ गए है बुमराह अब गेंदबाजी रैंकिंग में 97 पायदान पर आ गए हैं. धवल कुलकर्णी को 29 स्थानों का फायदा हुआ है, कुलकर्णी अब 88वे पायदान पर हैं.

Advertisment
Advertisment

गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में भी कुछ बदलाव आये हैं. दक्षिण-अफ्रीका के डीकॉक की ख़राब फॉर्म और भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिए जाने से श्रीलंका के समाली बल्लेबाज़ दिलशान और न्यूज़ीलैण्ड के विलियमसन और मार्टिन गुप्टिल को फायदा हुआ हैं. दिलशान और विलियमसन संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर है जबकि न्यूज़ीलैण्ड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल छठे पायदान पर हैं. भारत के रोहित शर्मा और दक्षिण-अफ्रीका के डीकॉक 7वे और 8वे पायदान पर हैं.

टीम रैंकिंग में 50 ओवर क्रिकेट की विश्व विजेता टीम पहले पायदान पर हैं, जबकि न्यूज़ीलैण्ड और दक्षिण-अफ्रीका की टीम दुसरे और तीसरे पायदान पर हैं.

21 जून से शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज में छठे पायदान की टीम इंग्लैंड , श्रीलंका से पांचवा पायदान हासिल करना चाहेगी. इंग्लैंड की टीम श्रीलंका से 2 अंक पीछे हैं. इंग्लैंड को श्रीलंका की पिछले छोड़ने के लिए सीरीज 4-1 से जीतनी होगी. अगर इंग्लैंड 5-0 से सीरीज जीतता है तो इंग्लैंड के 108 अंक हो जायेगे जबकि श्रीलंका 100 अंको पर आ जाएगी. दूसरी और अगर श्रीलंका, इंग्लैंड को 5-0 से हरा देती है, तो श्रीलंका 110 अंको के साथ संयुक्त रूप भारत के साथ चौथे पायदान पर आ जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-अफ्रीका को एक-एक मैच हराने के बाद वेस्ट-इंडीज को महत्पूर्ण 5 अंको का फायदा हुआ है, वेस्ट-इंडीज अब 93 अंको के साथ 8वे पायदान पर हैं. अगर त्रिकोणीय सीरीज के बाकि मैच वेस्ट-इंडीज जीत जाती है तो वह 7वे पायदान पर आ सकती हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.