विवो प्रो कबड्डी लीग के उद्घाटन मुकाबले में सचिन की टीम तमिल थालाइवस टकराएंगी तेलगु टाईटन्स से 1

कबड्डी के चाहने वालो का इंतेजार अब खत्म हो गया है, भारत में आज 28 जुलाई से विवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सीजन का आगाज होगा, विवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सीजन का उद्घाटन मुकाबला आज रात 8 बजे से साउथ की दो टीम तेलगु टाईटन्स और तमिल थालाइवस के बीच होगा.विवो प्रो कबड्डी लीग के इन 4 स्टार खिलाड़ियों को खानी पड़ी है जेल की हवा, वजह जानकर आपको भी होगी हैरानी

सचिन की टीम है तमिल थालाइवस

Advertisment
Advertisment

विवो प्रो कबड्डी लीग के उद्घाटन मुकाबले में सचिन की टीम तमिल थालाइवस टकराएंगी तेलगु टाईटन्स से 2

इस बार प्रो कबड्डी के सीजन में नयी टीमों में से एक तमिल थालावाइस के मलिक क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और एन प्रसाद हैं, सचिन ने फुटबॉल और बैडमिंटन के बाद कबड्डी में भी अपनी टीम उतारने का फैसला किया जिसके कारण वह तमिल थालावाइस के मालिक बने है.

कप्तान अजय ठाकुर से तमिल को उम्मीदे 

विवो प्रो कबड्डी लीग के उद्घाटन मुकाबले में सचिन की टीम तमिल थालाइवस टकराएंगी तेलगु टाईटन्स से 3

Advertisment
Advertisment

तमिल थालावाइस की टीम को अपने कप्तान अजय ठाकुर से काफी उम्मीदे होगी, अजय ठाकुर कब्बडी की दुनिया के एक बेहतरीन रेडर माने जाते है, अजय ने अब तक 327 पॉइंट्स कमायें हैं. इसके अलावा उन्होंने 721 रेड्स और 41 टेकल किये हैं. अजय ने भारत को कबड्डी के वर्ल्ड कप में जिताने में भी अहम योगदान दिया था. अजय करो या मरो की स्थिती में सबसे बेहतरीन खेलते हैं. इसलिए अपनी कप्तानी में अजय अपनी नई टीम को उद्घाटन मुकाबला जीताना चाहेंगे. अजय का साथ देने के लिए अमित हूडा के रूप में बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं.

राहुल चौधरी के हाथों में तेलुगू टाइटन्स की कमान

विवो प्रो कबड्डी लीग के उद्घाटन मुकाबले में सचिन की टीम तमिल थालाइवस टकराएंगी तेलगु टाईटन्स से 4

विवो प्रो कबड्डी लीग में हैदराबाद से आने वाली टीम तेलुगू टाइटन्स टीम के मालिक वीरा स्पोर्ट्स के श्रीनि स्रीरामानेनी हैं. इस टीम की कमान राहुल चौधरी के हाथों में है, जो कि कबड्डी की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेडरो में से माने जाते है.जाने कौन है विवो प्रो कबड्डी के पांचवे सीजन की सभी 12 टीमो के कप्तान, पूरी लिस्ट बस एक नजर में

डिफेन्स तेलुगू टाइटन्स के लिए चिंता का विषय 

तेलुगू टाइटन्स टीम की मजबूती कुछ रेडर और कप्तान राहुल चौधरी के आलवा आलराउंडर राकेश कुमार पर भी निर्भर करेगी. राहुल के नाम पर अभी तक विवो प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा 517 पॉइंट्स हैं, वहीं राकेश के नाम पर भी 237 पॉइंट्स हैं. इसलिए तेलुगू टाइटन्स को उद्घाटन मुकाबला जीताने का दरमोदार भी इन दोनों पर ही होगा, तेलुगू टाइटन्स के लिए यदि इस सीजन में कोई चिंता का विषय हैं तो टीम का डिफेन्स जो कि उतना मजबूत नहीं दिख रहा रहा हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul