सचिन तेंदुलकर मानते है इस दिग्गज को अपना आदर्श, लेकिन क्रिकेट बोर्ड कर रहा है इस दिग्गज की अवहेलना 1

क्रिकेट जगत में सचिन तेंदुलकर के लिए यदि कोई आदर्श है, तो वे कैरिबियन बल्लेबाज और महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स  जिनकी बल्लेबाजी 80 के दशक में धूम मचा रहा रही थी और उस समय क्रिकेट प्रशंसको के लिए एक ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने उनका खूब मनोरंजन किया और आने वाले कैरिबियन खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श स्वरूप है.

लेकिन इस महान कैरिबियन खिलाड़ी ने कैरिबियन ऐडमिनिस्ट्रेटर कों अभिमानी कहकर ये कहा कि “उन्हें जिस तरह से इग्नोर किया जा रहा है वों सही नहीं है, क्योंकि वे आज भी खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है”विवियन रिचर्ड्स ने इस खिलाड़ी को बताया अपना सबसे कठिन प्रतिद्वंदी

Advertisment
Advertisment

विवियन रिचर्ड्स ने आगे कहा कि “जून में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी में टॉप 8 टीम खेलेंगी, जहाँ पर वेस्टइंडीज की टीम नहीं खेलेगी और इसके अलावा हम 2019 के विश्वकप में भी अपनी जगह को सुनश्चित नहीं कर सके और हमे क्वालीफाई राउंड कों खेलना पड़ेगा और उन सबके लिए  कैरिबियन ऐडमिनिस्ट्रेटर ही जिम्मेदार है.”

इसके बाद इस महान कैरिबियन बल्लेबाज खिलाड़ियों की बात करते हुये कहा कि “इस समय हमारे सामने पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज है और हमारे खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त रहेंगे, ये सब हमारे यहाँ के ऐडमिनिस्ट्रेटर कों समझना चाहिए और  खिलाड़ियों के साथ विनम्रता के साथ पेश आना चाहिए.”वेस्टइंडीज में खिलाड़ियों-बोर्ड का विवाद सबसे खराब दौर में : रिचर्ड्स

सर विवियन रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज की तरफ़ से 121 टेस्ट मैच खेले है और उस समय भी 50.24 के औसत से 10053 रन बनाये थे, जिसमे उन्होंने 24 शतक लगाये थे, इसके अलावा उन्होंने 3 दोहरे शतक भी लागए है टेस्ट क्रिकेट में रिचर्ड्स का सर्वोच्च स्कोर 291 रन है रिचर्ड्स ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला था.

इसके अलावा रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज की तरफ से 187 वनडे भी खेले है और 11 शतको के साथ 6721 रन बनाये है, इसके अलावा रिचर्ड्स अपनी गेंदबाजी का जलवा भी क्रिकेट के दोनों ही फॉर्मेट में दिखा चुके है.क्रिकेट को दूसरे देशों तक पहुंचाने की रिचर्ड्स ने की वकालत

Advertisment
Advertisment