कर्टनी ब्राउनी को वेस्ट-इंडीज क्रिकेट के चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया 1

वेस्ट-इंडीज के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ कर्टनी ब्राउनी वेस्ट-इंडीज क्रिकेट के प्रमुख चयनकर्ता नियुक्त किये गए हैं. ब्राउनी से पहले विश्वकप विजेता टीम के कप्तान और पूर्व वेस्ट-इंडियन बल्लेबाज़ क्लाइव लॉयड अगस्त 2014 से इस पद पर कार्यरत थे.

इंग्लैंड मूल के बारबेडियन खिलाड़ी ब्राउनी, वेस्ट-इंडीज के लिए 20 टेस्ट और 46 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं. ब्राउनी का 2 वर्ष का कार्यकाल 30 सितम्बर से शुरू होगा. ब्राउनी पिछले 6 वर्षो से चयन समिति के सदस्य भी हैं.
लॉयड अब स्पेशल एम्बेसडर की भूमिका में होंगे और वे विशेष मौकों पर बोर्ड के प्रवक्ता की भूमिका में भी दिखेंगे.

Advertisment
Advertisment

लॉयड ने कहा मैं अब चयन समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ रहा हूँ. मैंने सिलेक्शन कमेटी चेयरमैन के रूप में अहम योगदान दिया मैं अपनी नई भूमिका को लेकर उत्सुक हूं.

71 वर्ष के क्लाइव लॉयड ने वेस्ट-इंडीज के लिए 110 टेस्ट और 87 एकदिवसीय मैच खेले हैं. क्लाइव लॉयड ने टेस्ट क्रिकेट में 47 की औसत से 7515 रन बनाएं है, जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में क्लाइव लॉयड के नाम 1977 रन हैं.

क्लाइव लॉयड 1 अक्टूबर से वेस्ट-इंडीज क्रिकेट बोर्ड के स्पेशल एम्बेसडर के रूप में काम करेगे.

वेस्ट-इंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरोंन ने कहा हम क्लाइव लॉयड की नयी भूमिका से संतुष्ट हैं, वेस्ट-इंडीज क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम हैं.

45 वर्ष के कर्टनी ब्राउनी ने वेस्ट-इंडीज के लिए वर्ष 1995 से 2005 के बीच 20 टेस्ट और 46 एकदिवसीय मैचो में हिस्सा लिया. ब्राउनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 16 की औसत से 387 रन हैं, जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में ब्राउनी ने 17 की औसत से 415 रन बनाये हैं.

Advertisment
Advertisment

2004 आईसीसी चैंपियन ट्राफी के फाइनल में इंग्लैंड के विरुद्ध नाबाद 35 रनों की पारी उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारी रही. ब्राउनी ने ब्रेडशॉ के साथ मिलकर आईसीसी चैंपियन ट्राफी के फाइनल में 9वे विकेट के लिए नाबाद 71 की अजय साझेदारी बनायीं थी.

कर्टनी ब्राउनी को चयन समिति का अध्यक्ष बनाएं जाने के बाद वेस्ट-इंडीज आल-राउंडर डैरेन सैमी ने ट्वीटर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पिक्चर डालते हुए लिखा “ओह लार्ड”.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.