नंबर एक बल्लेबाज

विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. ये विश्व अब बहुत ज्यादा रोमांचक हो गया है. आज भारत और न्यूजीलैंड की टीम इस विश्व कप का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मैच में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे.

सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम फंसी

विराट कोहली का आईसीसी विश्व कप में खराब प्रदर्शन जारी, दबाव में बिखर जाते हैं भारतीय कप्तान 1

Advertisment
Advertisment

इस विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की आमने सामने है. न्यूजीलैंड की टीम ने कल अपनी पहली पारी में 46.1 ओवर में 5 विकेट गँवा कर 211 रन बनाए थे.  लेकिन उसके बाद बारिश होने लगी जो रुकी नहीं इसलिए बचा हुआ मैच आज रिजर्व डे के दिन खेला गया.

न्यूजीलैंड की टीम ने आज अपनी पारी में मात्र 28 रन जोड़े, इसके साथ न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गँवा कर 239 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पूरी तरह से फेल हो गयी, और मात्र 24 रनों पर 4 विकेट गँवा दिया. इस समय भारतीय टीम 23 ओवर में 5 विकेट गँवा कर 71 रन बना पायी है. इस समय महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या क्रीज पर मौजूद है.

कभी विश्व कप के नॉकआउट मैच में विराट कोहली ने रन बनाए

विराट कोहली का आईसीसी विश्व कप में खराब प्रदर्शन जारी, दबाव में बिखर जाते हैं भारतीय कप्तान 2

हम सभी विराट कोहली पर अपनी उम्मीद लगाए रहते है लेकिन आज तक कभी भी विश्व कप के नॉकआउट मैच में हमारे कप्तान ने रन नहीं बनाए है. 2011 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रन बनाए थे. उसी विश्व कप के सेमीफाइनल में कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 9 रन और फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन बनाया था.

Advertisment
Advertisment

2015 के विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 3 रन और सेमीफाइनल में मात्र 1 रन बना पायें थे. इस विश्व कप के सेमीफाइनल में भी वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 1 रन बना कर आउट हो गये. जिसके कारण वो दबाव वाले मैच में विराट कोहली के प्रदर्शन पर सवाल उठने लाजिमी हो गये है.

आज की हार के बाद विश्व कप जीतने का सपना टूट जायेगा भारत का

विराट कोहली का आईसीसी विश्व कप में खराब प्रदर्शन जारी, दबाव में बिखर जाते हैं भारतीय कप्तान 3

यदि आज के मैच में भारतीय टीम का मध्यक्रम एक बार और फेल हो जाता है तो फिर भारतीय टीम का तीसरी बार विश्व विजेता बनने का सपना टूट जायेगा. उसके बाद भारतीय टीम को चार वर्ष के बाद मौका मिलेगा. हालाँकि अगला विश्व कप 2023 में भारत की सरजमी पर ही खेला जायेगा.