प्रो कबड्डी लीग 2019: गुजरात को 30-24 से हराकर तेलुगु टाइटंस को 7वें मैच में मिली पहली जीत 1

प्रो कबड्डी लीग 2019 के 37वें मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने गुजरात फॉर्च्यूनजायन्ट्स को लगातार अपनी हार का सिलसिला तोड़ा। दूसरी गुजरात को लगातार चौथी का सामना करना पड़ा। टाइटंस ने अपने 7वें मैच में पहली जीत हासिल की है। यूपी योद्धा के खिलाफ उनके पास जीत का मौका था लेकिन खिलाड़ियों की गलती की वजह से मैच टाई रहा था।

पहला हाफ

प्रो कबड्डी लीग 2019: गुजरात को 30-24 से हराकर तेलुगु टाइटंस को 7वें मैच में मिली पहली जीत 2

Advertisment
Advertisment

मैच के पहले रेड में ही तेलुगु टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई ने अपनी टीम का खाता खोल दिया। पिछले तीन मैचों की तरफ गुजरात के डिफेन्स ने एक बार पहले हाफ में निराश किया और उनके रेडर भी कुछ खास नहीं कर पाए।

हाफ के 6 मिनट बीतने के बाद ही गुजरात की टीम पहली बार ऑल आउट हो गयी। इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए तेलुगु टाइटंस पर दबाव बना लेकिन उनसे आगे नहीं निकल पाए। हाफ के अंत में गुजरात 13-17 से पीछे था।

दूसरा हाफ

प्रो कबड्डी लीग 2019: गुजरात को 30-24 से हराकर तेलुगु टाइटंस को 7वें मैच में मिली पहली जीत 3

कई मैचों के बाद इस हाफ में गुजरात के डिफेन्स ने दमदार खेल दिखाया लेकिन इसमें भी सिर्फ परवेश भैंसवाल ही चले और कप्तान सुनील कुमार को पूरे मैच में कोई अंक नहीं मिला।

Advertisment
Advertisment

तेलुगु टाइटंस के लिए उनके डिफेन्स ने शानदार खेल दिखाया और रेडर्स ने भी उनका खास निभाया। इस हाफ में कोई भी टीम ऑल आउट नहीं हो पाई और अंत में गुजरात फॉर्च्यूनजायन्ट्स को 24-30 से हार मिली।

ये रहे स्टार परफॉर्मर

प्रो कबड्डी लीग 2019: गुजरात को 30-24 से हराकर तेलुगु टाइटंस को 7वें मैच में मिली पहली जीत 4

तेलुगु टाइटंस के लिए उनके कप्तान विशाल भारद्वाज ने हाई फाइव लगाते हुए 7 टैकल पॉइंट्स हासिल किये। गुजरात फॉर्च्यूनजायन्ट्स के लिए परवेस ने भी 7 टैकल पॉइंट्स लिए लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं निभाया। रेड में सिद्धार्थ देसाई ने 7 पॉइंट्स हासिल किये।