विंबलडन : मरे दूसरी बार बने चैम्पियन 1

लंदन, 10 जुलाई (आईएएनएस)| शीर्ष ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे ने रविवार को यहां सेंटर कोर्ट पर हुए पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में कनाडा के मिलॉस राओनिक को हराते हुए दूसरी बार विंबलडन खिताब अपने नाम किया। दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त मरे ने दो घंटे 48 मिनट के मुकाबले में राओनिक को सीधे सेटों में 6-4, 7-6, 7-6 से हराया।

करियर का पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे राओनिक पहला सेट आसानी से गंवा बैठे। लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले दोनों सेटों में मरे को कड़ी चुनौती दी और दोनों ही सेट टाईब्रेकर तक खींचने में सफल रहे।

Advertisment
Advertisment

हालांकि टाईब्रेकर में वह धैर्यपूर्वक प्रदर्शन नहीं कर पाए और करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गए।

मरे का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम जबकि करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले वह 2013 में विंबलडन खिताब जीत चुके हैं।

इस वर्ष इससे पहले वह आस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के फाइनल तक जरूर पहुंचे हालांकि खिताब अपने नाम नहीं कर सके थे।