आस्ट्रेलियन ओपन : प्लिसकोवा, रादवांस्का दूसरे दौर में 1

मेलबर्न, 17 जनवरी (आईएएनएस)| पोलैंड की एगनिस्का रादवांस्का ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियान ओपन को मंगलवार को विजयी शुरुआत करते हुए महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं, चेक गणराज्य की कारोलिन प्लिसकोवा ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। रादवांस्का ने रॉड लेवर एरेना पर खेले गए मुकाबले में बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा को 6-1, 4-6, 6-1 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह पक्की की। विराट कोहली का यह विडियो देख कोई भी कह सकता हैं, कि उनमे रनों की भूख अभी खत्म नहीं हुई हैं

पहला सेट आसानी से जीतने के बाद रादवांस्का को दूसरे सेट में मुश्किल का सामना करना पड़ा। स्वेतालाना ने उन्हें कई बार पीछे धकेला और अंतत: 6-4 से दूसरा सेट जीत मुकाबला तीसरे सेट में ले गईं।

Advertisment
Advertisment

तीसरे सेट में पोलैंड की खिलाड़ी ने अपनी गलतियों में सुधार किया और एक बार फिर एकतरफा खेल दिखाते हुए सेट 6-1 से जीत मैच अपने नाम किया। दूसरे दौर में उनका मुकाबला क्रोएशिया की मिरजाना लुसिस बारोनी से होगा। बारोनी ने चीन की क्आिन वांग को 4-6, 6-3, 6-4 से मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया।

प्लिसकोवा ने स्पेन की सोरिबेस टोरमो को सीधे सेटों में आसान मुकाबले में 6-2, 6-0 से मात दी। अगले दौर में वह रूस की एना बिल्नकोवा से भिड़ेंगी। बिल्नकोवा ने पहले दौर में रोमानिया की मोनिका निकुलेक्सको को 6-2, 4-6, 6-4 से हराया।

ग्रेट ब्रिटेन की योहान कोंटा ने भी अपना मुकाबला जीत दूसरे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने मारगारेट कोर्ट अरेना में खेले गए मुकाबले में बेल्जियम की क्रिस्टन फ्लिपकेंस को सीधे सेटों में 7-5, 6-2 से मात दी। कोंटा अगले दौर में जापान की नाओमी ओसाका से भिड़ेंगी। ओसाका ने पहले दौर में लुकसिखा कुमकुम को 6(2)-7(2), 6-4, 7-5 से मात दी। तो इस तरह एक बार फिर खुलेंगे पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दरवाजे