बैडमिंटन : सिंधु, प्रनॉय हारकर फ्रेंच ओपन से बाहर 1

पेरिस, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| रियो ओलम्पिक में रजत पदक विजेता भारत की दूसरे नंबर की महिल बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु और अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच. एस. प्रनॉय हारकर फ्रेंच ओपन से बाहर हो गए हैं। महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को चीन की हे बिंगजियाओ ने सीधे गेमों में 22-20, 21-17 से हराया।

जबकि प्रनॉय पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के तिएन चेन चोऊ से 19-21, 16-21 से हार गए।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : टेनिस : डब्ल्यूटीए फाइनल्स में रादवांस्का ने मुगुरुजा को हराया

छठी वरीय सिंधु को पहले ही गेम से बिंगजियाओ ने कड़ी टक्कर दी। गैर वरीय बिंगजियाओ ने सिंधु की 12-8 से बढ़त को पहले 20-20 से बराबर किया, फिर आखिरी के दो अंक हासिल करते हुए पहला गेम जीत लिया।

पहला गेम जीतने के बाद बिंगजियाओ ने दूसरे गेम में और दमदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल की।

ओलम्पिक के बाद सिंधु लगातार दूसरे टूर्नामेंट में दूसरे दौर से बाहर हुई हैं, जिसका उनकी विश्व रैंकिंग पर भी असर पड़ा है। गुरुवार को जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ की रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ है।

Advertisment
Advertisment

वहीं पुरुष वर्ग में प्रनॉय भी कुछ खास संघर्ष नहीं कर सके। पहले गेम में तो उन्होंने जरूर संघर्ष किया, लेकिन दूसरे गेम में उतार-चढ़ाव ज्यादा देखने को मिला। हालांकि प्रनॉय दूसरे गेम में एकबार फिर बढ़त हासिल नहीं कर सके।