विंबलडन मैच फिक्सिंग को लेकर जांच के घेरे में 1

लंदन, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) की टेनिस इंटेग्रिटी युनिट (टीआईयू) ने इस वर्ष विंबलडन में हुए एक मैच में कथित फिक्सिंग की जांच शुरू कर दी है। समाचार चैनल बीबीसी के अनुसार, टीआईयू ने सट्टेबाजी के संदिग्ध आंकड़ों के मद्देनजर यह जांच शुरू की है, हालांकि टीयूआई ने इस बात का खुलासा नहीं किया है वह किसी मैच की जांच कर रहा है।

यह भी पढ़े : शारापोवा की गैरमौजूदगी का टेनिस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा : वेसनिना

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि टीयूआई पहले से ही इस वर्ष अमेरिकी ओपन में पहले दौर के एक मैच की जांच कर रहा है। यह मैच वितालिया डायाचेंको और टीमिया बासिंज्की के बीच हुआ था।

टीयूआई के हवाले से बीबीसी ने लिखा है कि उन्हें जुलाई से सितंबर के बीच 96 अलर्ट मिले, जिसमें दो अलर्ट विंबलडन और अमेरिकी ओपन को लेकर मिले। यह अलर्ट नियामकों और सट्टेबाजी संगठनों की ओर से मिले, जो संदिग्ध सट्टेबाजी पैटर्न दिखाई देने पर अलर्ट भेज सकते हैं।