एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में जोकोविक 1

लंदन, 16 नवंबर (आईएएनएस)| विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने कनाडा के मिलोस राओनिक को मात देकर एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, लंदन के ओ-2 एरीना में खेले गए मुकाबले में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी ने राओनिक को दो घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 (6), 7-6 (5) से मात दी।

राओनिक को भले ही इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनके टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं।

Advertisment
Advertisment

कनाडा के टेनिस खिलाड़ी राओनिक के पास अब भी बेल्जियम के डोमिनिक थिएम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है।

थिएम ने मंगलवार देर रात खेले गए मुकाबले में फ्रांस के गेल मोंफिल्स को 6-3, 1-6, 6-4 से मात दी थी।

यह भी पढ़े : टेनिस : मरे का एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स का पहला मुकाबला सिलिक से

इस टूर्नामेंट में जीत के साथ जोकोविक का लक्ष्य विश्व रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल करना है।

Advertisment
Advertisment

उल्लेखनीय है कि इस माह की शुरुआत में हुए पेरिस मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाने के साथ ही ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने जोकोविक को पीछे छोड़ते हुए विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था।

मरे का सामना बुधवार को जापान के केई निशिकोरी से होगा।