लोकप्रिय और प्रतिष्ठित हस्तियों पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई बार उत्पीड़न मामलों सामने आते रहे हैं ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाडी गुरसेवक सिंह अमृतराज के सामने आयी है जो की संगरूर जिले के गांव धदिअल के रहने वाले है.

 

Advertisment
Advertisment

जो की अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा बैंकाक में आयोजित इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुचें और अरयीवल  वीजा के लिए अनुरोध किया फिर उसे परेशान कर किया गया है गुरसेवक सिंह अमृतराज ने बतया की जब उन्होंने उनका पासपोर्ट इंटरनेट पर देखा तो वो यु. एस. का दर्शा रहा था .जब की वो शुरू से ही भारत मे रहते है 13 घंटे तक उन्हें परेशान किया गया .उन्होंने इस सम्बन्ध में राजीव शुक्ला से इस बारे में बात करी औ उन्होंने सहयता का भरोसा दिया .

सब के बाद, बैंकाक में टूर्नामेंट कमेटी द्वारा सभी मामला वहा सुलझा लिया गया उन्होंने मांग की है कि जिस फेडरेशन द्वारा खेल आयोजित करवाया जाता है तो इतना है कि खिलाड़ियों के सभी कागजात आप्रवासन विभाग को उपलब्ध कराये जाये ताकि खिलाडियों को कोई मुस्किल न आय .

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...