टेनिस कड़ा मुकाबला जीत मरे दुबई मीट के सेमीफाइनल में 1

विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने दुबई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने रोमांचक मुकाबले में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर को मात दी।
मरे ने गुरुवार को पुरुष एकल के मुकाबले में जर्मनी के खिलाड़ी को 6-7 (4-7) 7-6 (20-18) 6-1 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  दूसरा टेस्ट जीतने के लिए भारतीय कप्तान कोहली ने बनाया ये ख़ास रणनीति, जिससे जल्द पवेलियन में होंगे स्मिथ 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मरे को सबसे ज्यादा दिक्कत दूसरा सेट जीतने में आई। जर्मन खिलाड़ी ने इस सेट में शानदार खेल दिखाया और मुकाबला टाई ब्रेक में ले गए। इस टाई ब्रेक में दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया और कुल 38 अंक जुटाए। मरे ने आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद टाई ब्रेक में 20-18 से जीत हासिल की।
मरे ने अंतिम सेट 30 मिनट में जीत सेमीफाइनल का टिकट कटाया।  बुरी खबर: विराट कोहली ने कहा चोट की वजह से दुसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है यह भारतीय खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

साल 1991 के बाद से पुरुष टूर स्तर का कोई भी मैच टाई ब्रेक में 38 अंक तक नहीं गया।
मैच के बाद मरे ने कहा, “मैंने अपने जीवन में इस जैसा टाई ब्रेक नहीं खेला।”
सेमीफाइनल में उनका सामना फ्रांस के लुकास पाउली से होगा, जिन्होंने रूस के एवगेनी डोनस्की को 6-4 5-7 7-6 (7-2) से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। एवगेनी ने रोजर फेडरर को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था।

एक अन्य सेमीफाइनल में स्पेन के फर्नाडो वार्डस्को और नीदरलैंड्स के रोबिन हासे आमने-सामने होंगे।

फर्नाडो ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को 6-3, 7-5 से मात दी। रोबिन ने दामिर ड्जुमुहर को 6-2, 4-6, 6-4 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।