रूस की टेनिस खिलाड़ी पेत्रोवा ने लिया संन्यास 1

मास्को, 12 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व वरीयता में तीसरे स्थान पर रह चुकीं रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी नाडिया पेत्रोवा ने गुरुवार को संन्यास की घोषणा कर दी। पेत्रोवा मार्च 2014 से ही चोट के चलते कोर्ट से दूर थीं।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 19 साल के लंबे करियर में पेत्रोवा ने 14 एकल खिताब, 24 युगल खिताब अपने नाम किए और महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की रैंकिंग में मई 2006 में वह तीसरे स्थान पर पहुंचीं। मैच रिपोर्ट : अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में इंडिया ए की टीम ने लिया धोनी की कप्तानी में मिली हार का बदला

Advertisment
Advertisment

डब्ल्यूटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर पेत्रोवा के हवाले से लिखा गया है कि वह अपनी जिंदगी में कुछ और करना चाहती हैं और आगे बढ़ना चाहती हैं क्योंकि वह चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई हैं।

रूस की खिलाड़ी का करियर चोटों और 2013 में मां की मौत के बाद से ही बेपटरी रहा। मयंती लैंगर को लेकर लोगों के गेंदे कमेंट्स देखने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने ब्लॉक किया अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट

उन्होंने कहा, “यह काफी दर्दनाक है क्योंकि मैं असहाय महसूस कर रही थी और मैं अब उस तरह की खिलाड़ी नहीं रही जो पहले हुआ करती थी।”

पेत्रोवा का सपना कोर्ट पर वापसी करने का था लेकिन उनकी चोट के कारण उन्हें खेल को अलविदा कहना पड़ा।

Advertisment
Advertisment