शारापोवा का फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड प्रवेश बनेगा विवाद फोरगेट 1
SINGAPORE - OCTOBER 31: Maria Sharapova of Russia in action against Petra Kvitova of Czech Republic in the semi-final match of the BNP Paribas WTA Finals at Singapore Sports Hub on October 31, 2015 in Singapore. (Photo by Julian Finney/Getty Images)

फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के निदेशक गाय फोरगेट ने कहा कि मारिया शारापोवा को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड प्रवेश विवाद खड़ा कर सकता है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 15 माह के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली शारापोवा ने अब तक तीन टूर्नामेंट खेले हैं।  मैन ऑफ़ द मैच मिलने के बाद छलका हर्शल पटेल का दर्द, बातों ही बातों में विराट कोहली पर लगाया मैच ना खिलाने का आरोप

इस माच के अंत में शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में शारापोवा के प्रवेश को लेकर फैसला मंगलवार शाम को फेसबुक पर जारी किया जाएगा। इस बारे में फोरगेट ने कहा, “अगर आप खिलाड़ियों से बात करें, यह सच में विवादस्पद है। यह मायने नहीं रखता कि क्या होगा? लेकिन वाइल्ड कार्ड प्रवेश पर सवाल खड़े होंगे।”

Advertisment
Advertisment

उल्लेखनीय है कि लंबे समय के प्रतिबंध के बाद शारापोवा के टेनिस जगत में वापसी पर कई खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे। इसमें फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविक, इटली की रॉबर्टा विंसी और इयुजिन बुचार्ड का नाम शामिल है।

बुचार्ड ने शारापोवा को धोखेबाज करार दिया था, वहीं विंसी ने शारापोवा को स्टटगार्ट ओपन में मिले वाइल्ड कार्ड प्रवेश पर सवाल खड़े करते हुए इसे असम्मानजनक कहा था।  रविन्द्र जडेजा समेत ये 5 खिलाड़ी है आईपीएल के 5 सबसे खतरनाक फिल्डर, इनके सामने रन लेते से डरते है बल्लेबाज  

शारापोवा ने हालांकि, इन आलोचनाओं का करारा जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि वह इन सबसे (आलोचनाओं-आपत्तियों से) कहीं ऊपर हैं और अपने भविष्य पर ध्यान दे रही हैं।