टेनिस : चीन ओपन के फाइनल में पहुंचीं कोंटा 1

बीजिंग, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रिटिश महिला टेनिस खिलाड़ी योहान्ना कोंटा ने शनिवार को चीन ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल मुकाबले में कोंटा ने अमेरिका की मैडिसन कीज को कड़े मुकाबले में 7-6(1), 4-6, 6-4 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़े : शारापोवा की गैरमौजूदगी का टेनिस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा : वेसनिना

Advertisment
Advertisment

इस जीत के साथ ही कोंटा का डब्ल्यूटीए विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंचना तय हो गया है।

फाइनल में उनका सामना पोलैंड की एग्निएस्का रादवांस्का और यूक्रेन की एलीना स्वितोलिना के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता से होगा।

कोंटा को पहले सेट में कीज ने कड़ी टक्कर दी। 2-4 से पीछे होने के बाद भी कीज इस सेट को टाई ब्रेक तक खींच ले गईं। लेकिन कोंटा ने हार नहीं मानी और टाईब्रेक में सेट अपने नाम किया।

लेकिन कीज भी मैच आसानी से गंवाने के मूड में नहीं थीं। उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 से जीत मैच को निर्णायक तीसरे सेट में पहुंचा दिया।

Advertisment
Advertisment

कोंटा ने हालांकि धैर्य से काम लेते हुए इस सेट को जीत मैच अपने नाम कर लिया और फाइनल में जगह बनाई।