टेनिस : शेंझेन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हालेप 1

शेंझेन (चीन), 4 जनवरी; विश्व की नंबर एक वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने बुधवार को चीन की डुयान यिंगयिंग को 3-6, 6-1, 6-2 से मात देते हुए शेंझेन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हालेप ने दूसरे और तीसरे सेट में डुयान की सर्विस को पांच बार तोड़ा।

हालेप ने कहा, “मेरा मानना है कि पहले सेट में वह काफी अच्छा खेलीं। फिर वह शायद थोड़ा थक गई थीं। उनके पैर में भी दिक्कत थी। वह अच्छे से चल भी नहीं पा रही थीं।”

Advertisment
Advertisment

हालेप अगले दौर में बेलारूस की अर्यना साबालेंका से भिड़ेंगी। उन्होंने डैंका कोनविनिक को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से मात देते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई है।

वहीं इरिना-कैमिला बेगु ने रूस की एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात दी।

चेक गणराज्य की क्रिस्टिना प्लिसकोवा ने रोमानिया की एना बोग्डान को 6-4, 7-6 (3) से हराया।