Tennis: Serena to return to court from Italian Open

रोम, 4 मई: अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स चोट के बाद अब आगामी इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से कोर्ट पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट निदेशक सर्जियो पालमेरी ने कहा कि सेरेना इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही अपना रूम बुक करा चुकी हैं और वह कुछ दिन पहले ही यहां पहुंच जाएंगी।

Advertisment
Advertisment

इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से 13 से 19 मई तक आयोजित की जाएगी।

पूर्व नंबर-1 सेरेना ने मार्च में मियामी ओपन के तीसरे राउंड से हटने के बाद से एक भी टूर्नामेंट नहीं खेला है। उन्होंने 2016 में फाइनल में मेडिसन कीज को हराकर यहां चौथी बार इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। हालांकि उसके बाद से वह पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगी।

सेरेना के अलावा पुरुषों में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे। हालांकि वर्ल्ड नंबर-6 केविन एंडरसन और वर्ल्ड नंबर-16 मिलोस रोआनिक चोटिल होने के कारण इसमें नहीं खेलेंगे।

महिलाओं में तीन बार की चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा ने भी कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम अपना वापस ले लिया है।

Advertisment
Advertisment

आयोजनकर्ताओं ने कहा कि 1999 की चैंपियन वीनस विलियम्स और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 विक्टोरिया अजारेंका को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड दिया गया है।