टेनिस : अमेरिका ओपन के तीसरे दौर में शारापोवा 1

न्यूयॉर्क, 31 अगस्त; रूस की दिग्गज खिलाड़ी मारिया शारापोवा टेनिस जगत में प्रतिबंध से अपनी खोई पहचान फिर से हासिल करने का प्रयास कर रही हैं। इसी प्रयास के तहत उन्होंने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शारापोवा ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में हंगरी टीमिया बाबोस को मात दी।

Advertisment
Advertisment

वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल करने वाली शारापोवा ने बाबोस को 6-7 (4-7), 6-4, 6-1 से मात दी। अपनी जीत के बाद शारापोवा ने कहा, “मैं जानती थी कि मुझे इस दौर में जीत हासिल करनी है और मैंने की। मुझे मेरे प्रशंसकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह सबसे खास बात है।”

शारापोवा ने इससे पहले दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को पहले दौर में मात देकर उलटफेर किया था।