Wimbledon: Nadal wins, Goffin is a victim of vandalism

लंदन, 3 जुलाई; वल्र्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विबंलडन का विजयी आगाज किया है जबकि आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम पहले दौर में ही रिटायर हो कर बाहर हो गए हैं। वहीं वर्ल्ड नंबर-9 बेल्जियम के डेविड गोफिन उलटफेर का शिकार हुए। नडाल ने इजराइल के डुडी सेला को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-2 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।

गोफिन को 30 साल के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-51 मैथ्यू एबडेन ने 6-3, 6-4, 6-3 से शिकस्त देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

Advertisment
Advertisment

वहीं वर्ल्ड नंबर-7 और इसी साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले थीम का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-95 सायपरस से था। मैच दो सेट तक चला जिन्हें मार्कस ने 6-4, 7-5 से जीत लिया। तीसरे सेट में भी वह 2-0 से आगे थे, लेकिन तभी थीम को परेशानी हुई और वो रिटयर हो गए।

ग्रेट ब्रिटेन के काइल एडमंड भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वर्ल्ड नंबर-17 एडमंड ने 25 साल के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स बोल्ट को 6-3, 6-3, 6-2 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।