पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर मात्र 38 साल की उम्र में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की इस स्टार खिलाड़ी का हुआ निधन 1
MOHALI, INDIA - MARCH 02: Con de Lange of Scotland poses during the official photocall for the ICC Twenty20 World on March 2, 2016 in Mohali, India. (Photo by Ritam Banerjee/IDI via Getty Images)

काॅन डी लैंगे स्कॉटलैंड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का गुरुवार 18 अप्रैल, 2019 को 38 वर्ष की आयु में निधन हो गया. डे लैंगे को एक साल पहले ब्रेन ट्यूमर का पता चला था और उपचार के बावजूद, उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा था.  मृतक क्रिकेटर का जन्म 11 फरवरी, 1981 को दक्षिण अफ्रीका के केप प्रांत के बेलविल्ले में हुआ था. डी लैंग ने स्कॉटलैंड के लिए 21 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें आखिरी मैच नवंबर 2017 में खेला था. 

पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर मात्र 38 साल की उम्र में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की इस स्टार खिलाड़ी का हुआ निधन 2

Advertisment
Advertisment

उन्होंने 1998 में बोलैंड के लिए श्रीलंका के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. 2012-2017 सत्र में नॉर्थम्पटनशायर के लिए इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में भी खेलते हुए नजर आए. 

कैंसर की लड़ाई से लड़ते हुए मौत की गोद में समा गए ः

स्कॉटलैंड के लिए जून 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ 2015-17 आईसीसी इंटरकांटिनेंटल कप में थी. उन्होंने इसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. जनवरी 2017 में संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कॉटलैंड टी 20 आई के उप-कप्तान के रूप में डी लैंग को चुना गया था.

 2018 के अक्टूबर में, क्रिकेट स्कॉटलैंड ने घोषणा की थी कि डी लैंग ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है, इसके बाद से वह इस बीमारी के खिलाय़फ लड़ाई लड़ रहे थे, इस दौरान  ऑपरेशन, कीमोथेरेपी और रेडिएशन ट्रीटमेंट हुआ था.

पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर मात्र 38 साल की उम्र में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की इस स्टार खिलाड़ी का हुआ निधन 3

Advertisment
Advertisment

 करियर में, क्रिकेटर ने 183 प्रथम श्रेणी विकेट, सूची ए क्रिकेट में 149 और टी 20 में 33, विकेट लिए हैं. उनके निधन के बाद उनके साथी खिलाड़ियों ने परिवार को संवेदना व्यक्त की. 

 एलन डोनाल्ड ने डी लैंग को एक “योद्धा” कहा, उन्होंने लिखा: “यहां तक ​​पहुंच गया कि कॉन डे लैंग का आज सुबह निधन हो गया है.” वह क्या योद्धा था और कितना युवा था. मेरी परिवार के प्रति संवेदना है. ईशवर परिवार को इस दुख की घड़ी में मजबूती प्रदान करे. 

 

क्रिकेटरों और परिवारीजनों ने व्यक्त की संवेदनाः

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तोों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करे और साथ ही अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अभी तक हमारे पेज को लाइक नहीं किया है. तो कृपया अभी लाइक करें , जिससे लेटेस्ट अपडेटस आपतक पहुंचा सके.