बेरूत मैराथन में 50,000 धावकों ने लिया हिस्सा 1

बेरूत, 14 नवंबर (आईएएनएस)| लेबनान की राजधानी बेरूत में रविवार सुबह आयोजित हुए मैराथन में 50,000 लोगों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन में देश के लोगों के साथ-साथ विश्व भर से आए धावकों ने भी हिस्सा लिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लेबनान के प्रधानमंत्री साद हारीरी ने इस मैराथन के सात किलोमीटर फन रेस में हिस्सा लिया और इस दौरान प्रतिभागियों के साथ सेल्फी भी खींची।

Advertisment
Advertisment

मैराथन का आयोजन सुबह सात बजे हुआ और इसमें 11 रेस हुईं, जिसमें महिलाओं, व्यस्कों, छात्रों, बच्चों तथा विकलांगों ने हिस्सा लिया। बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी इस रेस में दौड़े थे।

इस मैराथन में सबसे चुनौतीपूर्ण रेस 42 किलोमीटर की रेस थी, जिसकी शुरुआत बेरूत न्यू वाटरफ्रंट से हुई और समापन बेयरूत डाउनटाउन के शहीद चौक पर हुआ।

केन्या के एडविन किबेत किप्तू ने 42 किलोमीटर की रेस जीती, जबकि जॉर्डन के अहमद सोउमार चौथे स्थान पर रहे।