कंधे की चोट के कारण पाकिस्तान के विरुद्ध पहले टेस्ट से बाहर हो सकते है जेम्स एंडरसन 1
Cricket - England v Australia - Investec Ashes Test Series Third Test - Edgbaston - 30/7/15 England's James Anderson before leaving the field after sustaining an injury Reuters / Philip Brown Livepic

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन पाकिस्तान के विरुद्ध 14 जुलाई को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह पुष्टि की हैं, एंडरसन नाटिंघमशायर के विरुद्ध लंकाशायर काउंटी चैंपियनशिप मैच में कंधे की चोट के कारण हिस्सा नहीं लेगे. यह मैच पाकिस्तान के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच से पहले खेला जाना था.

दी डेली मेल के अनुसार एंडरसन के दायें हाथ के कंधे में स्ट्रेस फैक्चेर हैं, हालाँकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एंडरसन की चोट के बारे में अभी विस्तार से कुछ नहीं कहा हैं.

Advertisment
Advertisment

लॉर्ड्स में 14 जुलाई को खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले 3 जुलाई को ट्रेंटब्रिज में 4 दिन का अभ्यास मैच खेला जाना हैं.

हाल में श्रीलंका के विरुद्ध हुई 3 मैचो की टेस्ट सीरीज के दौरान एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. एंडरसन ने 3 टेस्ट मैचो में 10.8 की औसत से 21 विकेट हासिल किये थे.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड पाकिस्तान के विरुद्ध शानदार रहा हैं. एंडरसन ने पाकिस्तान के विरुद्ध 10 टेस्ट मैचो में 17.06 की औसत से 45 विकेट लिए है.

पिछले वर्ष भी चोट के कारण एंडरसन बेहद परेशान रहे थे. नशों में खिचाव के कारण एंडरसन को एशेज सीरीज के अंतिम 2 टेस्ट से बाहर रहना पड़ा था, उसके अलावा दक्षिण-अफ्रीका के विरुद्ध एंडरसन डरबन टेस्ट पिंडली की चोट के कारण नहीं खेल पायें थे.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के विरुद्ध पहले टेस्ट से अगर एंडरसन बाहर होते है, तो इंग्लैंड के आल-राउंडर बेन स्टोक्स एंडरसन की जगह ले सकते है. घुटने की चोट के बाद स्टोक्स ने शुक्रवार को घरेलु टी-20 से वापसी की हैं.

श्रीलंका के विरुद्ध इंग्लैंड टीम में चुने गए नाटिंघमशायर का तेज गेंदबाज़ जेक बॉल भी चोटिल एंडरसन के विकल्प हो सकते हैं.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन वर्तमान के सबसे सफल तेज गेंदबाज़ है, ऐसे में सीरीज से पहले एंडरसन का चोटिल होना, इंग्लैंड क्रिकेट के लिए एक बहुत झटका हैं.
तेज गेंदबाज़ एंडरसन ने 116 टेस्ट मैचो में 28 की औसत से 454 विकेट हासिल किये हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.