बैडमिंटन : तुर्की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में हारीं राने 1

इस्तांबुल, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत की युवा महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सैली राने को बुधवार को आई. बी. बी तुर्की अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें अंतिम-8 दौर के मुकाबले में स्पेन की क्लारा अजुरमेंदी ने 21-11, 18-21, 21-14 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

टूर्नामेंट में चौथी वरीय राने पहले राउंड में तुर्की की नेमी यिलमाज और दूसरे राउंड में तुर्की की नाजलिकान इंसी को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विडियो : मैदान के बाहर एक दर्शक ने पकड़ा ब्रेंडन मैकुलम का असंभव कैच

क्वार्टर फाइनल में 154वीं विश्व वरीयता प्राप्त आजुरमेंदी को भारतीय खिलाड़ी ने अच्छी चुनौती दी। पहला गेम चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन क्लारा इस गेम को अपने नाम करने में सफल रहीं। दूसरे गेम में राने ने वापसी की और जीत हासिल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।

यह भी पढ़े : चेन्नई टेस्ट : विडियो : मैदान पर अपना आपा खो बैठे लोकेश राहुल, किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल

तीसरे और निर्णायक गेम में स्पेनिश खिलाड़ी ने 117वीं विश्व वरीयता प्राप्त राने को आसानी से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उनका सामना तुर्की की ओज्गे बेराक से होगा।

Advertisment
Advertisment