बैडमिंटन : सायना, जयराम का मलेशिया मास्टर्स में विजयी आगाज 1

सारावाक (मलेशिया), 18 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने बुधवार को मलेशिया मास्टर्स में जीत के साथ शुरुआत की है। शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना को टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गई है। वहीं पुरुष एकल वर्ग में छठे वरीय अजय जयराम ने भी जीत के साथ खाता खोला है।PHOTOS: वाइफ के साथ प्रीमियर बैडमिंटन लीग देखने पहुचे क्रिकेट के भगवान, देखे pics

सायना ने बुधवार को थाईलैंड की चासनी कोरेपाप को सीधे गेमों में मात दी। वहीं अजय ने बुधवार को लगातार दो मुकाबलों में जीत हासिल कर पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

Advertisment
Advertisment

सायना ने अपनी विपक्षी को आसानी से 21-9, 21-8 से मात दी। यह मुकाबला महज 25 मिनट तक चला। सायना को मुकाबला जीतने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। सायना दूसरे दौर में इंडोनेशिया की हनारामादिनी से भिड़ेंगी, जिन्होंने जिया मिन येओ को 21-16, 21-17 से मात दी।

जयराम को पहले दौर के मुकाबले में हालांकि जुन हाओ लियोंग ने कड़ी टक्कर दी। भारतीय खिलाड़ी ने पहला सेट आसनी से 21-10 से जीता लिया था। लेकिन लियोंग ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए 21-17 से जीत हासिल कर मुकाबला तीसरे गेम में पहुंचा दिया। तीसरे निर्णायक गेम में भारतीय खिलाड़ी ने लियोंग को 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट संघ के खिलाफ़ किया केस दर्ज़

दूसरे दौर में उनका सामना इंडोनेशिया की सापुत्रा विक्की अनग्गा से था। जयराम ने उन्हें 21-9, 21-12 से मात देते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया। तीसरे दौर में उनका सामना चीनी ताइपे के सुयान यी से होगा।

वहीं मिश्रित युगल वर्ग में भारत का दिन मिलाजुला रहा। बी. सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा, हालांकि ज्वाला गुट्टा और मनु अत्री की जोड़ी अपना मुकाबला जीतने में सफल रही।

Advertisment
Advertisment

रेड्डी और पोनप्पा की जोड़ी इंडोनेशिया की टांटोवी अहमद और ग्लोरिया इमानुएला विडजाजा की जोड़ी से 17-21, 17-21 से मात्र 34 मिनट में मुकाबला हार गई।

ज्वाला और मनु की जोड़ी ने वहीं एक अन्य इंडोनेशियाई जोड़ी लुखी एप्री मुग्रोहो और रिन अमेलिया को 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-18 से मात दी।महिला गोल्फ : वाणी की गैर मौजूदगी में अमनदीप खिताब की दावेदार

मिश्रित युगल के एक और मुकाबले में सात्विकसाईराज रानकिरेड्डी और के. मनीषा की जोड़ी को हांगकांग की टाम चुन हेई और सज याउ की जोड़ी से 10-21, 14-21 से हराया।

महिला युगल वर्ग में के. पी. श्रुति और हरिथा हरिनारायणन की जोड़ी ने मलेशिया की मेई कुआन चाओ और विवियान हो की जोड़ी को 24 मिनट में 21-9, 21-13 से मात दी।

इसी वर्ग में भारत की अपर्णा बालन और प्रजाक्ता सावंत ने इंडोनेशिया की अगशिना फाथकुल और अप्रीलसासी पुत्री की जोड़ी को 21-10, 21-10 से मात दी।

पुरुष एकल वर्ग में भारत के हेमंत गौड़ा को भी हार का सामना करना पड़ा है। चीनी ताइपे के चुन वेई चेन ने हेमंत को 21-5, 21-19 से हराया।रणजी ट्राफी जीतने के बाद अक्षर पटेल ने पार्थिव पटेल नहीं बल्कि इस विश्वकप विजेता गेंदबाज़ को दिया जीत का श्रेय