सीएएस ने ब्लाटर की अपील खारिज की, प्रतिबंध की पुष्टि 1

मेड्रिड, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने फुटबाल की विश्व नियामक संस्था (फीफा) के पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लाटर की अपील खारिज कर दी है। ब्लाटर को फीफा के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में संस्था से छह साल तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सीएएस ने फीफा अपील समिति द्वारा इस साल 16 फरवरी को दिए गए निर्णय की पुष्टि की है। इस फैसले के तहत ब्लाटर पर लगाया गया प्रतिबंध जारी रहेगा और इस कारण वह पिछले साल आठ अक्टूबर से लागू किए गए छह साल के प्रतिबंध के तहत फुटबाल से संबंधित किसी भी आयोजन में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही ब्लाटर को उन पर लगाए गए 49,500 डॉलर के जुर्माने को भी अदा करना होगा।

यह भी पढ़े : इस सप्ताह प्रत्येक फुटबाल मुकाबले से पहले एक मिनट का मौन

अदालत ने अपने बयान में कहा कि ब्लाटर ने अपनी सजा को खत्म करने की अपील की थी न कि इसे कम करने की, जिसे सीएएएस ने असंगत माना है।