शतरंज : हरिकृष्ण संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर 1

विज आन जी (नीदरलैंड्स), 17 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के ग्रैंड मास्टर पेनटाला हरिकृष्ण यहां खेले जा रहे टाटा स्टील्स शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस स्थान पर उनके साथ चार अन्य खिलाड़ी भी हैं जिनमें विश्व नंबर-1 नॉरवे के मैग्नस कार्लसन भी शामिल हैं। सोमवार को खत्म हुए तीसरे दौर के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के दो अंक हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर समाप्त हो चूका है

विश्व के 14वें नंबर के खिलाड़ी पावेल इलिजानोव ढाई अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।

Advertisment
Advertisment

11वीं विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हरिकृष्ण को इस टूर्नामेंट में एक जीत मिली है। उन्होंने हमवतन अधिनवान भास्करन को मात दी और विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी लेवोन अरोनियन और इलिजानोव के खिलाफ दो ड्रॉ मैच खेले।

हरिकृष्ण ने सोमवार को इलिजानोव के खिलाफ काले मोहरों के साथ ड्रॉ खेलने के बाद कहा, “मैं जिस तरह से खेला उससे खुश हूं। लेकिन अभी भी दूर तक जाना बाकी है। मुझे अभी 10 मैच और खेलने हैं।”

उन्होंने कहा, “यह अच्छी शुरुआत थी और हम उस स्थिति में थे जहां हम अपनी चालों को बदल सकते थे लेकिन इलिजानोव जीतने के लिए खेल रहे थे और मैं अच्छी स्थिति में था। अंतत: यह मैच ड्रॉ रहा और हमने अंक बांटे।”न्यूज़ीलैण्ड के क्लब क्रिकेटर ने 119 गेंदे खेलकर बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहेगा

भारतीय खिलाड़ी अपने अगले मैच में सर्जी कारजाकिन के खिलाफ सफेद मोहरों के साथ खेलेंगे।

Advertisment
Advertisment