भारतीय महिला फुटबाल टीम के कोच की नजर 5वें सैफ खिताब पर 1

सिलिगुड़ी, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम के कोच साजिद दार ने रविवार को कहा कि उनका लक्ष्य लगातार पांचवीं बार सैफ महिला चैम्पियनशिप खिताब जीतना है। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत यहां मंगलवार को कंचनजंगा स्टेडियम पर अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी।

साजिद ने यहां मीडिया को दिए अपने बयान में कहा, “हम मौजूदा विजेता के तौर पर इस टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाले हैं, जो 27 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। हमें इस खिताब को जीतने के लिए अपनी सक्षमता को साबित करना है।”

Advertisment
Advertisment

इस टूर्नामेंट की शुरुआत सोमवार से हो रही है, जहां नेपाल और भूटान के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला श्रीलंका और मालद्वीप के बीच होगा।

यह भी पढ़े : एलिस्टर कुक को खुद तैयार करने दें अपने करियर का सफ़र : इयान बेल

बेमबेम देवी के टीम में शामिल न होने के बारे में साजिद ने कहा कि यह सच नहीं है कि वह टीम के साथ नहीं हैं। उनका अनुभव टीम की अन्य लड़कियों के साथ है और यह काफी है।

इस साल की शुरुआत में मणिपुर की दिग्गज महिला फुटबाल खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की थी।

Advertisment
Advertisment