क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सिरियाई बच्चों को 'सच्चा हीरो' कहा 1

लिस्बन, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| पुर्तगाल के स्टार फुटबाल खिलाड़ी और सामाजिक संस्था सेव द चिल्ड्रन के ब्रांड एम्बेसडर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने युद्ध की विभीषिका झेल रहे सीरियाई बच्चों को ‘सच्चा हीरो’ की उपमा दी। रोनाल्डो ने इन बच्चों से उम्मीद न छोड़ने की बात कही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रोनाल्डो ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर कहा है, “हैलो, यह सीरिया के बच्चों के लिए है। हम जानते हैं कि आप काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। मैं बेशक बेहद मशहूर खिलाड़ी हूं लेकिन सच्चे हीरो तो आप हैं। उम्मीद न छोड़ना।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “पूरा विश्व आपके साथ है। हम आपके बारे में सोचते हैं। मैं आपके साथ हूं।”

यह भी पढ़े : विडियो : 45 वर्षीय ब्रैड हॉग ने दिखाया अपनी गेंदबाज़ी का जलवा, बाउंसर फेंक लिया विकेट

सेव द चिल्ड्रन संस्था ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि उसकी दान देने की मुहिम ने कई परिवारों को कपड़े, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में मदद की है।

सीरिया में चार साल से उसके सबसे बड़े शहर अलेप्पो को लेकर युद्ध चल रहा है। 2012 से चल रहे इस युद्ध में अब तक बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई हैं और कई लोग लापता हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment