Deepak Hooda

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया मैच के साथ-साथ सीरीज भी जीतने में कामयाब रही। तीसरे नंबर बल्लेबाजी करते हुए Deepak Hooda ने कई बेहतरीन शॉट लगाये और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते हुए दिखे। इस दौरान हुड्डा ने अपना शतक पूरा किया और एक अनोखे अंदाज में अपने इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए दिखे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दीपक हुड्डा ने जड़ा शतक

VIDEO: अपनी शतकीय पारी को Deepak Hooda ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट 1

Advertisment
Advertisment

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज Deepak Hooda ने विस्फोटक शतकीय पारी खेली और इस दौरान इनके बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के भी निकले। हुड्डा महज 57 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन की पारी खेलकर आउट हुए और इन्हीं की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया आयरलैंड के सामने 225 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही। अपनी इस शतकीय पारी को Deepak Hooda बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए दिखे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

VIDEO: अपनी शतकीय पारी को Deepak Hooda ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट 2

टीम इंडिया के बल्लेबाजी के दौरान Deepak Hooda ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की। वो 104 रनों की शतकीय पारी खेलकर जोशुआ लिटिल की गेंद पर एंडी मैकब्राइन को कैच थमा बैठे। लेकिन अपना शतक पूरा करने के दौरान Deepak Hooda  खास अंदाज में सेलिब्रेशन करते हुए दिखे। उन्होंने अपने इस शतक पर सबसे पहले भगवान को याद किया और फिर फैंस की तरफ अपना बल्ला उठाकर उनका शुक्रिया अदा किया।Deepak Hooda के इस सेलिब्रेशन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

भारत ने जीत ली सीरीज

VIDEO: अपनी शतकीय पारी को Deepak Hooda ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट 3

आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही। आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज में Deepak Hooda शानदार प्रदर्शन किया। इन्होंने पहले मुकाबले में शानदार 47 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरे मुकाबले में 104 रन बनाये। बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड के सामने 225 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए आयरलैंड 20 ओवर में 221 रन ही बनाने में कामयाब रही और 4 रन से मुकाबला हार गयी।