दिल्ली हाफ मैराथन में पिता के साथ दौड़ेंगे 18 साल के मोहित 1

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)| हर पिता अपने पुत्र के लिए एक आदर्श होता है। वह जीवन में अपने पिता की तरह ही बनना चाहता है। वह उसी रास्ते पर चलना भी चाहता है जिस पर उसके पिता ने अपना सफर तय किया हो। चंडीगढ़ के धावक मोहित गिरी के लिए उनके पिता अशोक गिरी भी किसी आदर्श से कम नहीं हैं। लेकिन यह पिता पुत्र दूसरों से थोड़े से अलग हैं। इस रिश्ते में पुत्र अपने पिता से प्रतिस्पर्धा करने को तैयार है। मोहित आने वाली दिल्ली एयरटेल हाफ मैराथन (एडीएचएम) 2016 में हिस्सा ले रहे हैं और इसी मैराथन में उनके पिता भी दौड़ते नजर आएंगे।

पेशे से वकील अशोक धावक भी हैं और कई मैराथनों में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने पिछले साल हुई (एडीएचएम) में भी हिस्सा लिया था। अपने पिता द्वारा जीते गए तमाम पदकों से ही प्ररेणा लेकर मोहित ने मार्च 2016 में रनर बनने का फैसला किया।

Advertisment
Advertisment

चंडीगढ़ में इन पिता पुत्र का डिसटेंस रनर-सीडीआर नाम से एक ग्रुप भी है। जिसमें कई जुनूनी धावक हैं और यह समय-समय पर रेस का आयोजन भी कराते हैं।

यह भी पढ़े : दिल्ली हाफ मैराथन के 9वें संस्करण में दौड़ेंगे 34000 प्रतिभागी

अपने पिता से प्रेरणा लेकर मोहित ने धावक बनने का फैसला किया और सिंतबर में हुई द्वारका हाफ मैराथन में हिस्सा लिया था। वह अब एडीएचएम के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिसमें उनके पिता और सीडीआर ग्रुप भी हिस्सा ले रहा है।

मोहित को रनिंग से बेहद खुशी और संतोष मिलता है। उनको देखकर उनकी 12 साल की बहन ने भी दौड़न शुरू कर दिया है। दौड़ने से मिलने वाली स्वतंत्रता उन्हें बेहद पसंद है और इसी कारण वह किसी भी मैराथन में हिस्सा लेने के लिए दोबारा नहीं सोचते हैं।

Advertisment
Advertisment

मोहित अपने पिता के साथ ही पिछले एक साल से अभ्यास कर रहे हैं। उनके पिता ही उनके गरु हैं। यह दोनों दौड़ते समय अपनी जीवन के अन्य पहलुओं और फिट रहने पर भी चर्चा करते हैं। मेंटॉर और कोच होने के नाते अशोक अभ्यास के समय अपने बेटे को दौड़ने के दौरान लंबे कदम रखने जैसी महत्वपूर्ण सलाह भी देते हैं।

मोहित अपनी तुलना अपने पिता से नहीं करना चाहते हैं लेकिन वह उनकी तरह पदक जीतने की कामना रखते हैं। उनके लिए एडीएचएम का मंच खुद को जानने का मौका है। इस मैराथन को मिलने वाले समर्थन से उन्हें प्ररेणा मिलती है। इस मैराथन का रूट कुछ ऐतिहासिक जगहों से होकर गुजरता है जिससे उन्हें अलग एहसास होता है।

मोहित अपने आप को फिट रखने में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। वह इसके लिए अपने खान-पान का भी ध्यान रखते हैं। वह दौड़ने से पहले प्रोटीन डाइट लेते हैं और दौड़ने के दौरान पानी तथा नींबू पानी। दौड़ने के बाद वह फिर प्रोटीन डाइट लेते हैं जिसमें अंडे और दूध शामिल हैं।

अभ्यास के दौरान वह और उनके पिता सोशल नेटवर्किं ग ट्रेकिंग डिवाइस का सहारा भी लेते हैं। अपने प्रदर्शन को परखने के लिए अपने ग्रुप में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हैं ताकि वह अपने आप में सुधार कर सकें। उनके ग्रुप से 30 से ज्यादा सदस्य एडीएचएम में हिस्सा ले रहे हैं।