जर्मन लीग : लेइपजिग की हार, बायर्न ने हासिल की जीत 1
MUNICH, Nov. 5, 2015 (Xinhua) -- Players of Bayern Munich celebrate scoring during the UEFA Champions League Group F match against Arsenal in Munich, Germany, on Nov. 4, 2015. Bayern Munich won 5-1. (Xinhua/Philippe Ruiz/IANS)

म्यूनिख, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| मौजूदा विजेता बायर्न म्यूनिख ने जर्मन लीग के 14वें दौर में वुल्फ्सबर्ग को 5-0 से मात दी। इसके अलावा लीग सूची में सबसे नीचे स्थित इंगोलस्टाड ने लेइपजिग को 1-0 से मात दी। लेइपजिग की इस हार से बायर्न सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बायर्न के लिए अर्जेन रोब्बेन, रॉबर्ट लेवानडॉस्की, थॉमस मुलर, डिएगो कोस्टा ने गोल किए।

Advertisment
Advertisment

रोब्बेन ने मुकाबले के पहले हाफ के 18वें मिनट में गोल दागते हुए बायर्न का खाता खोला। इसके बाद 22वें मिनट में लेवानडॉस्की ने दूसरा गोल दागकर टीम को वुल्फ्सबर्ग पर 2-0 से बढ़त दिलाई।

यह भी पढ़े : पंजाब में फुटबाल को मिला नया चेहरा : गुरप्रीत

इसके बाद दूसरे हाफ में वुल्फ्सबर्ग को एक भी गोल करने का मौका न देते हुए बायर्न ने तीन और गोल दागे। टीम के लिए ये गोल लेवानडॉस्की ने 58वें, मुलर ने 76वें और कोस्टा ने 86वें मिनट में किया।

लीग में खेले गए एक अन्य मुकाबले में रोजर ने 12वें मिनट में ही गोल दागकर इंगोलस्टाड की जीत को पक्का कर दिया था। इसके बाद दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ और लेइपजिग को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment
Advertisment