IND vs SA: तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे Ajinkya Rahane? इस खिलाड़ी की होगी प्लेइंग XI में एंट्री 1

IND vs SA: लगातार खराब फॉर्म से जुझ रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दूसरे टेस्ट (IND vs SA) के दूसरी पारी में  58 रनों का योगदान दिया. बावजूद इसके उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. दूसरी पारी को छोड़ दें तो रहाणे का इस सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हैं. लेकिन अगले टेस्ट में विराट कोहली के वापस आने पर रहाणे को मुंबई टेस्ट की तरह ही टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है.

रहाणे के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी

IND vs SA: तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे Ajinkya Rahane? इस खिलाड़ी की होगी प्लेइंग XI में एंट्री 2

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज Ajinkya Rahane को उनके फॉर्म को पटरी पर लाने के लिए कोच राहुल द्रविड़ लगातार मौके देते आए हैं. वर्तमान समय में चल रहे भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) में भी रहाणे का खराब प्रदर्शन विदेशी धरती पर उनकी काबिलीयत से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती है। रहाण ने पहले और दूसरे टेस्ट में उन्होनें केवल 48, 20, 0 और 58 रन ही बनाए हैं. रहाणे के खराब फॉर्म से फैंस भी बहुत निराश है।

मीडिल ऑर्डर की कमजोर कड़ी हैं रहाणे!

IND vs SA: तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे Ajinkya Rahane? इस खिलाड़ी की होगी प्लेइंग XI में एंट्री 3

बता दें Ajinkya Rahane का जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी से पहले प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उनका औसत 20 से भी कम है और लगातार उन्हें बाहर करने की बात हो रही है। रहाणे ने आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था और अब एक साल होने को आ रहे हैं लेकिन रहाणे के बल्ले से उसके बाद एक भी शतक नहीं लगा है। रहाणे के खराब फॉर्म का हर्जाना पूरी टीम को भुगतना पड़ता है। क्योंकि रहाणे के आउट होने के बाद टीम का मिडल आर्डर पूरी तरह से बिखर जाता है।

कोहली की एंट्री से रहाणे बाहर, विहारी रहेंगे बरकार

IND vs SA: तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे Ajinkya Rahane? इस खिलाड़ी की होगी प्लेइंग XI में एंट्री 4

Advertisment
Advertisment

लगातार खराब फॉर्म में चल रहे Ajinkya Rahane के दूसरे पारी में हाफ सेंचुरी जड़ने के बावजूद शायद तीसरे टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि अगले टेस्ट में नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे. कोहली के आने पर विहारी या फिर रहाणे में से किसी एक को बाहर होना तय है. हालांकि,क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर टीम मैनेजमेंट को विहारी के पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ रन बनाने से काफी प्रभावित हैं. विहारी ने विकेटों के पतझड़ के बीच 40 रनों की नाबाद पारी खेली थी. साथ ही आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर तथा जससप्रीत बुमराह के साथ छोटी मगर उपयोगी साझेदारियां की जिसकी बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 266 रन पहुंचा.