भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर है। IND W vs SL W के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही वनडे सीरीज भी खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज दांबुला स्टेडियम में खेला जाने वाला है तो वहीं वनडे सीरीज पल्लेकेल स्टेडियम में खेला जायेगा। IND W vs SL W के बीच होने वाले सीरीज की शुरूआत 23 जून से होगी जिसके लिए अब केवल 48 घंटो से भी कम का समय शेष रह गया है। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि यह मैच कहां टेलीकास्ट होने वाला है, यह किसी को भी अबतक पता नहीं है।
भारत में नहीं होगा टेलीकास्ट
IND vs SL के बीच होने वाला महिला टी20 और वनडे सीरीज के लिए महिला टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस सीरीज का आगाज 23 जून से होने वाला है लेकिन यह मैच स्टेडियम के अलावा कहां लाइव देख सकते हैं। इस बात की खबर किसी को भी नहीं है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार IND vs SL के बीच होने वाले इस सीरीज का प्रसारण भारत में नहीं होने वाला है, क्योंकि किसी भी प्रसारक ने डिजिटल प्लैटफॉर्म और टेलीविजन पर मैचों को स्ट्रीम करने का अधिकार नहीं लिया है।
BCCI के लिए शर्मनाक बात
भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 और वनडे सीरीज के लिए पहुंच तो गयी है लेकिन IND W vs SL W के बीच होने वाले मुकाबले के लिए किसी भी प्रसारक ने मैचों को लाइव स्ट्रीम करने का अधिकार अब तक नहीं लिया है। वनडे वर्ल्ड कप में दिल तोड़ देने वाले प्रदर्शन के बाद यह पहली बार है जब भारतीय टीम किसी विदेशी दौरे पर गयी है। ऐसे में भारत में इस मैच का प्रसारण न होने से महिला क्रिकेट को पुरुषो के बराबरी पर लाने का ये दावा खोखला साबित होगा और साथ ही साथ BCCI के लिए भी यह शर्म की बात है।
श्रीलंका क्रिकेट के CEO का दावा
इनसाइड स्पोर्ट्स के एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डिसिल्वा ने हुष्टि की है कि किसी भी ब्रॉडकास्ट ने इस मैच को दिखाने का अधिकार नहीं लिया है और इस वजह से वह अपने यू ट्यूब चैनेल पर इस मैच को लाइव दिखाने की योजना बना रहे हैं। डिसिल्वा ने वेबसाइट के हवाले से कहा-
“हम अभी भी प्रसारण के बारे में निश्चित नहीं है। लेकिन हम इसे अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करने की व्यवस्था कर रहे हैं।”
इस बात की भनक जैसे ही फैंस को चली, सोशल मीडिया में इन्होंने बीसीसीआई को अपने निशाने पर लेते हुए लताड़ लगाना शुरू कर दिया। IND W vs SL W के मैचों को लाइव स्ट्रीम न करने पर फैंस का गुस्सा होना जाहिर है और भारत के लिए यह एक बेहद ही शर्मनाक बात भी है।
India women's tour of Sri Lanka is just 2 days away and nobody has picked up the series rights. Sony generally has the Sri Lankan cricket rights, but seems they won't be telecasting either.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2022
And they lecture us on women empowerment issues 😝😝😝
— MiAn AhMaD HasSan سیالکوٹی (Stallion🐎🦄) (@meHassan_96) June 21, 2022
I think no becoz we have cheap mentality then why football is not famous in India
— Krishnansh Arora (@AroraKrishnansh) June 21, 2022
This is when they performed well recently , unreal downfall of women's cricket 📉
— Priyanshu alt (@PriyanshuAltinn) June 21, 2022
So where are our Women cricketers who were comparing their fees with male cricketers. That not discrimination. Come out if wokism. Work hard. Fans are earmed not bought. Womens cricket is very poor. Only Their family would watch in a present scenerio. Hope WIPL gets success.
— Krishna Sharma (@krishnaSharmaYT) June 21, 2022
Even India's last tour of Nz had no TV rights.. only Amazon Prime!! When u don't complain of International cricket telecast, then don't complain of WIPL!!
— Vinod S (@thevinodzz) June 21, 2022
It's Sri Lanka who will sell…dd cnt buy it .
— Deb (@debloveanime) June 21, 2022
If there's no one doing that then DD should telecast it in an ideal scenario but in India, we have someone called Fancode who ruins the fun of such matches.
— Gaurav Khopkar (@akash_railcric) June 21, 2022
Women ipl 😁🤣😁🤣.Agar women ipl mein foreign players participate na kare toh 1k public bhi live match naa dekhe 🤣🤣.
— johnny (@ranaji_maaf) June 21, 2022
Sharam aani chahiye BCCI ko
— SuperHuman🇮🇳 (@MkeetarP) June 21, 2022
OTT or YouTube will be streaming it https://t.co/R6CGyPQaAr
— Karamdeep 🎥📱 (@oyeekd) June 21, 2022
Comments are closed.