भारत और आस्ट्रेलिया के मुक्केबाज साथ में करेंगे तैयारी : बीएफआई 1

गुवाहाटी, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| चार साल से चली आ रही अनिश्चितता की स्थिति को तोड़ते हुए नवगठित भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के मुक्केबाज (पुरुष एवं महिलाएं) अगले साल फरवरी में एक साथ अभ्यास करेंगे और मुकाबले में भी हिस्सा लेंगे। अजय ने यह बात यहां शुरू हुई पुरुषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के उद्घाटन के मौके पर कही।

अजय ने कहा, “हमने आस्ट्रेलियाई टीम को यहां आमंत्रित किया है और उन्होंने हमारे निमंत्रण को स्वीकार भी कर लिया है। इससे पहले महिला टीम प्रतियोगिता के लिए सर्बिया जाएगी।”

Advertisment
Advertisment

पांच साल में यह पहली बार होगा जब भारतीय मुक्केबाज विदेशी टीम के साथ तैयारी करेंगे।

इसी बीच पुरुषों की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के पहले दिन के पहले हाफ में स्थानीय खिलाड़ी शिव थापा ने 60 किलोग्राम भारवर्ग में अपना मुकाबला जीत लिया। उन्होंने पहले दौर में अरुणाचल प्रदेश के गुमिन गारा को 5-0 से मात दी।

यह भी पढ़े : मुक्केबाजी : राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में शिव थापा की विजयी शुरुआत

बीएफआई ने साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के पेशेवर मुक्केबाजों को राष्ट्रीय चैम्पियनशिपमें खेलने की मंजूरी देने के फैसले की तारीफ की है।

Advertisment
Advertisment

अजय ने कहा, “हालांकि अब काफी देर हो चुकी है लेकिन हम राष्ट्रीय मुकाबलों में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों के लिए तैयार हैं।”

उन्होंने कहा,

“हमें पेशेवर मुक्केबाजी के लिए जगह बनानी पड़ेगी। जो लोग अपने बच्चों को मुक्केबाजी के खेल के लिए भेजते हैं, उन्हें एक अच्छा आर्थिक भविष्य मिलना चाहिये। पेशेवर लीग और मुक्केबाजी लीग इस सपने को साकार कर सकती हैं।”

अजय ने कहा, “हमें इस बारे में देखना होगा। एआईबीए ने कहा है कि वह पेशेवर मुक्केबाजों को एमेच्योर चैम्पियनशिप में खेलने देंगे। हम भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाजों को खेलते देखना चाहते हैं और उनके लिए बेहतर भविष्य तलाशना चाहते हैं।”