डोपिंग के दोषी ईरानी पहलवान बशीर 4 वर्ष के लिए प्रतिबंधित 1

तेहरान, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| ईरान के हैवीवेट कैटेगरी के ग्रीको-रोमन पहलवान बशीर बाबजांजादेह दारजी को ताजा डोपिंग टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद चार वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईरान के समाचार चैनल ‘प्रेस टीवी’ के हवाले से कहा है कि यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग ने ईरान की मेजबानी में हुए ग्रीको-रोमन विश्व कप के दौरान लिए गए डोप टेस्ट में बशीर को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद यह प्रतिबंध लगाया।

बशीर ग्रीको-रोमन विश्व कप-2016 में खिताब जीतने वाली ईरान की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे। यह विश्व कप ईरान के शिराज नगर में 19-20 मई को हुआ था।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : युवराज सिंह ने कहा मेरे लिए भारतीय टीम के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं, बताया कब करेंगे वापसी

ईरानी टीम ने विश्व कप प्रतियोगिता में रूस की टीम को 8-0 से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था।

बशीर इसी वर्ष ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जनेरियो में हुए ओलम्पिक खेलों की 130 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल तक भी पहुंचे थे।