जापान, अमेरिका, हंगरी ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते 1

बुडापेस्ट, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| जापान, अमेरिका और हंगरी ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जापान के लिए महिलाओं की 55 किलोवर्ग स्पर्धा के फाइनल में मायु मुकैदा, अमेरिका के लिए पुरुषों के 61 किलोवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा में लोगान जैफ्री स्टीबर और हंगरी के लिए पुरुषों के 71 किलोवर्ग स्पर्धा में बालिंट कोर्पासी ने स्वर्ण पदक जीते।

टूर्नामेंट में महिलाओं की 55 किलोवर्ग स्पर्धा के फाइनल में जापान की मुकैदा ने रूस की इरीना ओल्गोन्वा को मात देकर जीत हासिल की।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : टफीसा विश्व खेलों में भारत ने कुश्ती में जीते 4 पदक

इसके अलावा, पुरुषों के 61 किलोवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में अमेरिका के जैफ्री ने जॉर्जिया के बेका लोम्टादेज को 8-4 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता।

हंगरी के लिए कोर्पासी ने पुरुषों के 71 किलोवर्ग स्पर्धा के फाइनल में मोल्दोवा के डेनियल कटारागा को 2-1 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता।