भारत के विश्व विजेता खिलाड़ी ने साफ़ तौर पर इन खिलाड़ियों को बताया हैमिल्टन वनडे में मिली हार का जिम्मेदार 1
New Zealand's Kane Williamson (L) walks off after being dismissed during the third one-day international cricket match between New Zealand and India at Bay Oval in Mount Maunganui on January 28, 2019. (Photo by MICHAEL BRADLEY / AFP) (Photo credit should read MICHAEL BRADLEY/AFP/Getty Images)

भारतीय टीम को हैमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे मैच में एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल, भारतीय टीम पहले खेलते हुए 30.5 ओवर में मात्र 92 रन पर आउट हो गई थी. इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर मात्र 14.4 ओवर में हासिल कर लिया था.  भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने भारत की इस हार का जिम्मेदार मध्यक्रम के खिलाड़ियों को बताया है.

हमारे बल्लेबाजों ने खराब शॉट्स खेले 

Advertisment
Advertisment
भारत के विश्व विजेता खिलाड़ी ने साफ़ तौर पर इन खिलाड़ियों को बताया हैमिल्टन वनडे में मिली हार का जिम्मेदार 2
pc; google

मदन लाल ने स्पोर्ट्स तक को दिए गए अपने एक बयान में कहा, “हैमिल्टन वनडे में स्विंग के कारण आउट होने वाले कुछ ही भारतीय खिलाड़ी थे. मुझे नहीं लगता, कि हमारे सारे खिलाड़ी स्विंग के कारण आउट हुए है. हमारे कई खिलाड़ियों ने खराब शॉट्स भी खेले. हमारे खिलाड़ियों के साथ पता नहीं ऐसा क्या हुआ, कि उन्होंने स्कोरबोर्ड नहीं देखा. उन्होंने खेल को कंट्रोल करने की कोशिश ही नहीं की. 

विराट कोहली क्या करते हैं, वह स्कोर को हमेशा ध्यान में रखते हैं और फिर खेल को आगे बढ़ाते है. वह धैर्य से खेलते हैं और हवा में शॉट लगाये बिना रन बनाने की कोशिश करते हैं.इससे उन्हें खेल को नियंत्रित करने में मदद मिलती है.”

बल्लेबाजों ने खेल को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं की

भारत के विश्व विजेता खिलाड़ी ने साफ़ तौर पर इन खिलाड़ियों को बताया हैमिल्टन वनडे में मिली हार का जिम्मेदार 3

Advertisment
Advertisment

मदन लाल ने स्पोर्ट्स तक को दिए गए अपने बयान में आगे कहा, “हमारे एक भी बल्लेबाज ने खेल को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं की, निश्चित रूप से टीम को विराट कोहली की कमी खली. टीम में उसका कद इतना बड़ा है, कि उसका स्लॉट भरना बहुत मुश्किल हो जाता है.

हमारे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने इस सीरीज में रन बनाए है और हमें मैच भी जिताए है. हैमिल्टन  में हमारे मध्य क्रम को खेल को नियंत्रित करना चाहिए था, क्योंकि उनके पास अच्छा मौका था.

धोनी की टीम को जरुरत 

भारत के विश्व विजेता खिलाड़ी ने साफ़ तौर पर इन खिलाड़ियों को बताया हैमिल्टन वनडे में मिली हार का जिम्मेदार 4

मदन लाल ने स्पोर्ट्स तक को दिए गए अपने बयान में आगे कहा, “मुझे लगता है, कि एमएस धोनी अंतिम वनडे मैच में खेलेंगे. उन्होंने दो मैच नहीं खेले हैं और मुझे लगता है, कि वह अब तक अपनी चोट से उबर चुके होंगे. उनके अनुभव की टीम को जरूरत है.

हमें देखना होगा, कि कौन बाहर जाता है, दिनेश कार्तिक या शुभमन गिल. हम भारत के 5-0 से जीत की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अगर अब भी यह 4-1 होगा, तो 3-2 से काफी बेहतर लगेगा.”

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul