किरॉन पोलार्ड ने खेली तूफानी पारी,किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 187 रनों की जरूरत 1
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

आईपीएल 2018 का 50 वां मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोते हुए 186 रन बनाए। किरॉन पोलार्ड ने 23 गेंदों में शानदार 50 रन की पारी खेली। किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 187 रनों की जरूरत है।

पहली पारीः  मुंबई इंडियंस की खराब शुरूआत

Advertisment
Advertisment
किरॉन पोलार्ड ने खेली तूफानी पारी,किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 187 रनों की जरूरत 2
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

पहले बल्लबाजी करने उतरी मुंबई इंडिंयस के लिए यह मैच करो या मरो की स्थित में था। टीम का पहला विकेट 37 रन के स्कोर पर ईविन लुईस के रूप में लगा। लुईस ने 9 रन बनाए। 59 रन के स्कोर पर टीम को ईशान किशन के रूप में दूसरा झटका लगा। किशन ने 12 गेंदों में 20 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए 27 रन का योगदान दिया।

कप्तान रोहित शर्मा पूरे सीजन की तरह इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए। रोहित शर्मा ने 10 गेंदों में 6 रन की पारी खेली और अंकित राजपूत की गेंद में युवराज सिंह के हाथों कैच आउट हो गए।

क्रुणाल और पोलार्ड ने पारी को संभाला

किरॉन पोलार्ड ने खेली तूफानी पारी,किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 187 रनों की जरूरत 3
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

लड़खड़ाती मुंबई इंडियंस को क्रुणाल पांड्या और किरॉन पोलार्ड ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब के खिलाफ आक्रमक रूख अख्तियार किया। क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंद में 32 रन की पारी खेली। पोलार्ड ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पोलार्ड ने अपनी पारी में तीन छक्के और पांच चौके जड़े। हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों में 9 रन की निराशाजनक पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

एंड्रू टाय ने पवारप्ले में दिए तीन बड़े झटके

किरॉन पोलार्ड ने खेली तूफानी पारी,किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 187 रनों की जरूरत 4
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एंड्रू टाय ने मुंबई इंडियंस को पवारप्ले के अंदर ही तीन बड़े झटके दिए। पहले तीन ओवर तक मुंबई की हालत काफी अच्छी थी। हालांकि चौथे ओवर की पहली गेंद में टाय ने ईविन लुईस के रूप में पहला झटका दिया। 5.3 ओवर में ईशान किशन को चलता किया।

5.4 ओवर में सूर्यकुमार यादव को 27 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। वहीं 18.2 ओवर में हार्दिक पांड्या को चलता किया।  एंड्रू टाय ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लाजवाब गेंदबाजी की। अंकित राजपूत और मारकश को 1-1 सफलता मिली। कप्तान आर आश्विन ने दो विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोरः

मुंबई इंडियंसः 186/8, 20 ओवर में ( पोलार्ड-50,क्रुणाल-32, विकेट-टाय-4-16-4)