रणजी ट्रॉफी : मुंबई ने हैदराबाद पर ली 116 रनों की बढ़त 1

रायपुर, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| मौजूदा चैम्पियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में रविवार को हैदराबाद के खिलाफ दूसरी पारी में तीन विकेट पर 102 रन बना लिए हैं और 116 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई के कप्तान आदित्य तारे 39 रन और प्रफुल वाघेला 27 रन बनाकर नाबाद लौटे।

दूसरी पारी में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज केविन अलमाइडा (1), श्रेयष अय्यर (12) और पूर्व कप्तान सूर्यकुमार यादव (3) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद वाघेला और आदित्य ने नाबाद 50 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाल लिया।

Advertisment
Advertisment

इससे पहले तीन विकेट पर 167 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी हैदराबाद की टीम को मुंबई ने विजय गोहिल सहित अपने गेंदबाजों के कसे हुए प्रदर्शन के बल पर पहली पारी के आधार पर बढ़त नहीं लेने दिया।

यह भी पढ़े : खेलों के जरिए भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारे जा सकते हैं : अफरीदी

दूसरे दिन नाबाद रहे तन्मय अग्रवाल (82) और बवानका संदीप (17) ने सधे अंदाज में अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। कुल स्कोर में दोनों बल्लेबाज अभी 24 रन ही जोड़ पाए थे कि संदीप को अभिषेक नायर ने विकेट के पीछे कैच करवा दिया। तन्मय भी जल्द ही शार्दुल ठाकुर का शिकार हो पवेलियन लौट गए।

197 के कुल स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी हैदराबाद की पारी सस्ते में सिमटती नजर आने लगी थी। लेकिन कोला सुमंत (44) और मेहदी हसन (32) ने छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी कर टीम को 255 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

Advertisment
Advertisment

गोहिल ने एक ही ओवर में हसन और आकाश भंडारी के विकेट चटका हैदराबाद के पहली पारी में बढ़त लेने के मंसूबों को करारा झटका दिया। हैदराबाद के निचले क्रम के चार बल्लेबाज मिलकर सिर्फ सात रनों का योगदान दे सके और पूरी टीम 280 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।

हैदराबाद के लिए इस पारी में कप्तान एस. बद्रीनाथ (56) का भी अहम योगदान रहा।

मुंबई के लिए नायर ने चार, गोहिल ने तीन, शार्दुल ने दो और अक्षय गिराप ने एक विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़े : खेलों के जरिए भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारे जा सकते हैं : अफरीदी

मुंबई ने सिद्धेश लाड (110), आदित्य (73) और नायर (59) की बदौलत पहली पारी में 294 रनों का स्कोर खड़ा किया।

हैदराबाद के लिए चामा मिलिंद ने पांच और मोहम्मद सिराज ने चार विकेट हासिल किए। मिलिंद को दूसरी पारी में एक और सिराज को दो विकेट मिले हैं।