रूसी एथलीट पैरालम्पिक-2018 क्वालिफायर से चूके 1

मॉस्को, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| रूस के स्की एवं बायथलॉन धावक समय पर आगामी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए आवेदन नहीं कर पाए। गौरतलब है कि ये अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट शीतकालीन पैरालम्पिक-2018 के लिए क्वालिफायर मुकाबले भी थे।

यह भी पढ़े : मां चाहती हैं, मैं शादी कर लूं : उसेन बोल्ट

Advertisment
Advertisment

इसका मतलब रूस के स्की एवं बायथलॉन धावक आगामी शीतकालीन पैरालम्पिक खेलों में प्रवेश हासिल नहीं कर सकेंगे।

रूस की स्कीईंग एवं बायथलॉन टीम की मुख्य कोच इरीना ग्रोमोवा ने यह बात कही।

समाचार एजेंसी तास ने ग्रोमोवा के हवाले से कहा कि उन्होंने कथित तौर पर एथलीटों को चेतावनी दी थी कि वह समय पर आवेदन नहीं कर पाएंगे।

ग्रोमोवा ने कहा, “हम तय समय पर आवेदन कर पाने में असफल रहे और आगे क्या होगा? इस बारे में मेरे लिए कुछ भी कहना मुश्किल होगा।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “हालांकि, हम इस बात को समझते हैं कि अगर अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) हमारे लिए खेलों में हिस्सा लेने के संबंध में स्वीकृति देती है, तो वह शीतकालीन खेलों के शुरू होने से एक सप्ताह के अंदर दे सकती है।”

रूस की पैरालम्पिक समिति के पहले उपाध्यक्ष पावेल रोझकोव ने सितंबर में कहा था कि आईपीसी ने रूस की सदस्यता बहाल करने से संबंधित योग्यताएं स्पष्ट नहीं की थीं, जबकि रूस के लिए पैरालम्पिक खेलों-2018 के लिए आवेदन करने की तय समय सीमा समाप्त होने वाली है।